Rani Kamlapati GRP News: कमला रेस्टोरेंट के वेंडर को पीटा

Share

Rani Kamlapati GRP News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में स्थित जायका रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो कर्मचारी हिरासत में लिए गए

Rani Kamlapati GRP News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी को दूसरे रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीट दिया। इस मामले में भोपाल शहर की रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP News) पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

काली चाय को लेकर घमासान

रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) के अनुसार हमले में विकास सिंह (Vikas Singh) बुरी तरह से जख्मी है। वह कमला रेस्टोरेंट में वेंडर का काम करता है। मारपीट की वारदात 19—20 मई की रात लगभग ए​क बजे हुई। विकास सिंह ने पुलिस को बताया कि जायका रेस्टोरेंट (Jaika Restaurant) के कर्मचारी रुपम बनिक (Rupam Banik) और सचिन वाल्मिक (Sachin Banik) उसके पास आए। वे दोनों काली चाय मांग रहे थे। उनके साथ एक अन्य लड़का भी था जिसका नाम वह नहीं जानता है। उसने काली चाय होने से इंकार कर दिया तो उसके साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। इसी दौरान वहां गश्त करते हुए रानी कमलापति जीआरपी का स्टाफ भी पहुंच गया। उसने मारपीट करने वाले लड़कों को पकड़कर अपने साथ ले गई। उल्लेखनीय है कि रानी कमलापति पीपीपी मोड पर बना है। यह स्टेशन बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Bansal Construction Company) ने बनाया है। इस कंपनी के भोपाल शहर में अस्पताल और कॉलेज भी है। इसी कंपनी ने फूड जोन बनाकर दिए हैं। यहां फूड जोन में अक्सर रात के समय विवाद की स्थिति निर्मित होती हैं। यहां कई बार हुए खूनी संघर्ष के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। इसके बावजूद बंसल कंपनी को अभी तक रेलवे और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई सख्त चेतावनी सुरक्षा इंतजाम को लेकर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीएम नहीं कराना चाहता था पति

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Rani Kamlapati GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!