Bhopal News: मनचले का विरोध किया तो उसने महिला को धुना

Share

Bhopal News: पति से अलग मायके के नजदीक रहने वाली पीड़िता के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मनचले का एक मामला जो शादीशुदा महिला को लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह महिला से चाहता है कि शादी कर ले। जबकि इसका वह कई बार विरोध कर चुकी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। पीड़िता को मनचले ने फिर रोक लिया। जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि पीड़िता ने अभद्रता या छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं बोली है।

एफआईआर में पीड़िता ने जो बातें बोली है उसे जाने

यह घटना शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर (Vajpai Nagar) मल्टी में हुई। पीड़िता की उम्र 32 साल है। वह तीन साल से पति से अलग रहती है। पीड़िता प्रायवेट नौकरी करती है। उसका एक बेटा भी है जो उसके साथ रहता है। घटना 24 मई की रात लगभग नौ बजे हुई। पीड़िता भाई को टिफिन देने निकली थी। मां ने टिफिन लिया और वह चली गई। फिर पीड़िता सामान लेने दुकान जाने लगी तो आरोपी शंकर करोले (Shankar Karole) मिला। वह उसको देखकर बोला कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। पीड़िता ने इंकार किया तो गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह हाथ—मुक्कों से मारपीट पर उतर आया। इतना ही नहीं उसने ईट का एक टुकड़ा उठाकर पीड़िता के सिर पर मार दिया। फिर धक्का देकर जमीन पर पटककर वह बुरी तरह से पीटने लगा। पुलिस ने 250/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का मामला) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   TIT Bhopal: प्रबंधन ने बोला था ठोंक दूंगा, मीडिया ने एडीजी को सौंप दिया ज्ञापन
Don`t copy text!