Bhopal Fraud News: ग्राहक बनकर लाखों रुपए के होम अप्लाईस लेकर भागे ठग

Share

Bhopal Fraud News: एक ही पैटर्न में हो रही थी अलग—अलग वारदातें, थाना पुलिस आवेदनों को जांच में लेकर इंतजार कर रही थी, अब अचानक एक ही दिन में जालसाजी के दो प्रकरण दर्ज

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शोरुम के दो मालिकों से सामान बुक करके उनके लाखों रुपए के माल को लेकर जालसाज चंपत हो गए। यह दोनों वारदातों को शातिर जालसाजों ने एक सप्ताह के भीतर में अंजाम दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के कोहेफिजा इलाके की है। इन दोनों ही मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को मिल गई थी। इसके बावजूद प्रकरण दर्ज करने में पुलिस को चार दिन बीत गए। अभी तक पुलिस को कोई सुराग आरोपियों के संबंध में नहीं मिला है।

एक ही पैटर्न पर जालसाजी

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित गणपति अपार्टमेंट (Ganpati Appartment) निवासी सीमा ठाकरे (Seema Thakre) पत्नी कैलाश ठाकरे उम्र 45 साल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का शोरुम है। यह शोरुम सीमा इलेक्ट्रॉनिक (Seema Electronic) नाम से कोलार रोड पर है। यहां दुकान में 16 मई की रात लगभग नौ बजे एक व्यक्ति दुकान में आया। उसने तीन फ्रीज, दो कूलर, एक एलईडी टीवी बुक किया। यह सभी सामान अगले दिन कोहेफिजा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचाने के लिए बोला। अगले दिन सीमा ठाकरे ने माल लोड करके आटो ड्रायवर सुरेश कुशवाहा (Suresh Kushwah)  भेजने के लिए सामान दे दिया। उसके साथ दुकान में काम करने वाला नवाब भी था। सामान चिनार पैलेस (Chinar Palace) में अनलोड किया गया। इसकेे बाद एक कूलर आगे दूसरी बिल्डिंग में पहुंचाने का बोलकर वहां एटीएम से पैसा निकालकर देने के लिए बोला। एक कूलर को छोड़कर बाकी सारा सामान उतार दिया। इसके बाद एटीएम में घुसा संदेही चंपत हो गया। जहां सामान उतारा वहां से माल भी गायब था।इसी तरह दूसरा शिकार संजय दुबे (Sanjay Dubey) पिता स्वर्गीय शंकरलाल दुबे उम्र 60 साल को बनाया गया। वे शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र स्थित चिनार सफायर कॉलोनी (Chinar Sapphire Colony) में रहते है। उनकी मनीषा मार्केट (Manisha Market) में होराइजन नाम से दुकान है। जालसाज ने उनकी दुकान पर 22 मई को कॉल किया। उसने दो एयर कंडीशनर बुक किए। यह माल उसने कोहेफिजा स्थित एयरपोर्ट रोड के पास स्थित गुलमोहर हाईट्स (Gulmohar Heights) पर​ डिलीवर करने के लिए बोला। उसी दिन शाम को लोडिंग आटो के जरिए राकेश ने एसी वहां पहुंचाया। उसके साथ भी दुकान में काम करने वाला नौकर अरबाज था। फोन लगाया तो उसने एक एसी वहां पर रख लिया। दूसरा एसी आगे छोड़ने का बोलकर चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। लगातार इन दोनों वारदातों को लेकर कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 305—306/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं। जिसके बाद यह प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति—पत्नी और वो के कारण सड़क पर संग्राम

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!