Bhopal Cop News: पिछले दरवाजे के रास्ते कुर्सी लेने वाले इधर—उधर किए गए

Share

Bhopal Cop News: आईजी ने एसपी को पत्र लिखकर एक सप्ताह में मांगी थी रिपोर्ट, उससे पहले फेरबदल के जारी हुए आदेश

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अपने चहेतों को उपकृत करने के एक मामले में भोपाल देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा घिर गए थे। उन्हें भोपाल देहात आईजी अभय सिंह ने इसमें सुधार करने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद तीन थानों के प्रभारियों को यहां—वहां भेजकर निरीक्षकों को तैनात करने के आदेश जारी कर दिए। यह आदेश पुलिस अधीक्षक (Bhopal Cop News) ने 27 मई को जारी किए हैं।

इन्हें यहां भेजा गया

आदेश के अनुसार कार्यवाहक निरीक्षक वीरेंद्र सेन (TI Virendra Sen) जो पुलिस लाइन में थे उन्हें बैरसिया थाने का प्रभारी बनाया गया है। यहां तैनात सब इंस्पेक्टर अरुण शर्मा (TI Arun Sharma) को नजीराबाद थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं नजीराबाद थाने के प्रभारी एसआई कृष्णा ठाकुर (TI Krishna Thakur) को थाना बैरसिया में भेजा गया है। बैरसिया और नजीराबाद थाना निरीक्षक पद का है। इसके बावजूद नजीराबाद में अभी भी वहां एसआई को ही तैनात किया गया है। ईटखेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्जन सिंह बरकड़े (TI Durjan Singh Barkade) को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक आशीष सप्रे (TI Ashish Sapre) को ईटखेड़ी थाने का प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि थानों में एसआई की पोस्टिंग को लेकर आईजी ने सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद यह आदेश जारी हुए हैं। इस पत्राचार को आईजी और एसपी के बीच चल रही शीतयुद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: कारोबारियों की इस नटवरलाल ने उड़ा रखी थी नींद

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!