Bhopal Robbery News: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Share

Bhopal Robbery News: पांच दिन पहले महिला को लोहे की रॉड मारकर छीन लिया था नकदी से भरा बैग

Bhopal Robbery News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। रैकी करने के बाद लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को भोपाल (Bhopal Robbery News) क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी लूटपाट के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। जिस वारदात के बाद लुटेरों की तलाश थी वह 5 मार्च को टीटी नगर इलाके में अंजाम दी गई थी। यहां एक महिला को लोहे की रॉड मारकर उसका बैग छीन लिया गया था। पुलिस ने बताया है कि लुटेरों को पूर्व के दर्ज मामलों में मिली जमानत के खिलाफ अपील की जाएगी।

यहां दर्ज था मामला

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी कोहेफिजा इलाके में ही व्यापारी से दो मोबाईल फोन और ढ़ाई लाख रुपए लूट चुके हैं। आरोपियों ने 5 मार्च को निर्मला आरक पति सुन्दर लाल आरक उम्र 54 साल को लूटा था। तुलसी नगर निवासी निर्मला आरक (Nirmala Aarak) एक्टीवा से पीएनटी चौराहे से अपने घर जा रही थी। लूट की वारदात गीतांजली चौराहे के नजदीक अंजाम दी गई थी। लुटेरे लोहे की राड मारकर काले रंग का बैग लूटकर भागे थे। बैग में करीब 15 हजार रुपए थे। इस मामले में टीटी नगर पुलिस ने 138/22 धारा 394/34 का प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले की पड़ताल के बाद 10 मार्च को निशातपुरा स्थित रतन कॉलोनी से दो युवकों को हिरासत में लिया गया। एक आरोपी राजा बंसकार पिता आत्माराम बंसकार और दूसरा आरोपी अभिषेक उर्फ विक्की धानक पिता सदाराम धानक उम्र 19 साल को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: समूह लोन की किस्त न देकर बहन के घर पहुंचा पति

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

Bhopal Robbery News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

लूट में इस्तेमाल बाइक के अलावा माल जब्त किया गया। हालांकि नकदी बरामद नहीं हो सकी है। राजा बंसकार (Raja Banskar) के खिलाफ बैरसिया थाने में 470/21 धारा 363/366—ए/354/354—क/354—ग/384/506/7/8 का मुकदमा दर्ज है। वहीं अभिषेक उर्फ विक्की धानक (Abhishek@Vickey Dhanak) के खिलाफ कोहेफिजा थाने में 21/18 लूट और 14/21 बलात्कार का मामला दर्ज है। इसके अलावा सुखी सेवनिया थाने में 51/06 पॉक्सो एक्ट और सीहोर के दोराहा थाने में 39/22 धारा 294/327/506 के मामले दर्ज है। इन दोनों बदमाशों को दबोचने में एसआई घनश्याम दांगी, शिवभानू, मितेश मुजाल्दे, एएसआई लोकपाल, प्यारेलाल, हवलदार गजराज सिह, विजयवरण, जगदीश, प्रतीक सिंह, सुमित शाह, सिपाही महावीर, शादाब, सलमान खान और राजेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि तकनीकी रुपप से सिपाही स्वतंत्र और इमरान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह टीम मंगलवारा में हुई लूट का भी खुलासा कर चुकी है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Robbery News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!