Bhopal News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कॉलेज के पूर्व छात्र को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचाया

भोपाल। प्रोफेसर के सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। जिस घर में वारदात हुई उसका मालिक अभी ग्वालियर में हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई है। जिस कारण चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतें सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
नौकर को ताला टूटा मिला
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज कराने अक्षय शर्मा (Akshay Sharma) पिता मुन्नालाल शर्मा उम्र 29 साल पहुंचा था। वह रातीबड स्थित ग्राम छापरी में रहते है। वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अक्षय शर्मा के शिक्षक उमाकांत भौरे (Umakant Bhaure) का रातीबड स्थित बरखेडी में मकान है। वे आईईएस कॉलेज (IES College) में पढ़ाते है। वे तीन दिन पहले 30 मई को घर में ताला लगाकर ग्वालियर (Gwalior) गए थे। घर में देखभाल के लिए नौकर को बोल गए थे। वह घर पर सोने के लिए आता था। लेकिन, एक दिन नौकर घर में सोने नहीं पहुंचा। वह 01 जून की सुबह पहुंचा तो उसे ताला टूटा मिला। उसने उमाकांत भौरे को फोन किया। जिसके बाद उन्होंने पूर्व छात्र अक्षय शर्मा को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचाया। अभी चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमत सामने नहीं आई है। मामले की जांच एएसआई केपी मिश्रा (ASI KP Mishra) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 182/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।