Bhopal News: आवेश में आकर बिल्डर बोले ‘देश मोदी जी के हाथ में हैं’ Video में सुनिए आगे क्या बोले, लोगों में कॉलोनी के भीतर सुरक्षा इंतजाम को लेकर भारी नाराजगी, पुलिस को बाजू वाली कॉलोनी में मिले वारदात करने वाले संदेहियों के सुराग, तीन एफआईआर अब तक दर्ज
सौम्या ग्रीन विले कॉलोनी के साइट कार्यालय के भीतर जमा लोग जिन्होंने बिल्डर को घेर रखा है।
भोपाल। सौम्या ग्रीन विले (Soumya Green Ville) के कॉलोनाइजर का दफ्तर रहवासियों ने घेर लिया। लोगों का आरोप था कि सुरक्षा के नाम पर बिल्डर समझौता कर रहे हैं। जिस कारण रहवासियों में काफी नाराजगी थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। इस दौरान तैश आए बिल्डर ने भी भारत के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का नाम लेकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। जब ऐसा बोलने पर उनसे प्रतिक्रिया ली गई तो वे सवाल सुनते ही फोन काट दिया गया। सभी लोग यहां एक दिन के भीतर में हुई पांच चोरियों को लेकर जमकर नाराज थे।
घिरे तो तमतमाते हुए यह बोलने लगे कॉलोनाइजर
सौम्या ग्रीन विले (Soumya Green Ville) प्रोजेक्ट करीब पांच साल पहले जमीन पर उतरा था। इसके बावजूद अभी तक यहां कंस्ट्रक्शन का काम जारी है। सौम्या ग्रीन विले प्रोजेक्ट के संचालक संजय सिन्हा (Sanjay Sinha) है। वे 02 जून को दोपहर पांच चोरियों को लेकर लोगों में आ रहे आक्रोश को लेकर साइट आफिस पहुंचे थे। लोगों ने बताया कि दर्जनों आवासों के बीच सिर्फ तेरह कैमरे हैं। वह भी पुलिस तफ्तीश करने आई तो बंद मिले। जिसके जवाब में सिन्हा ने रहवासियों से कहा कि सोसायटी मैंटेन करने के नाम पर पैसा नहीं आ रहा है। यदि वह रकम बढ़ाकर देंगे तो कैमरे भी बढ़ा दिए जाएंगे। यहां केएलएम 4 आर्मोर सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड तैनात किए गए हैं। इनकी संख्या भी कम होने को लेकर बिल्डर का कहना है कि वे मासिक खर्च में रकम बढ़ा दें तो वे सिक्योरिटी गार्ड की संख्या भी बढ़ा देंगे। इन सभी गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर महिलाएं और लोग नाराज हुए तो वे कहने लगे कि ‘देश मोदी के हाथ में हैं तो क्या मोदी जी रिस्पांसबिल हैं’। यह बोलते वह कैमरे में भी कैद हुए हैं। इस संबंध में उनसे विवाद शांत होने के बाद फोन पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सवाल सुनते साथ ही फोन काट दिया।
सौम्या ग्रीन विले कॉलोनी का एक ही प्रवेश करने वाला मार्ग है। वह भी काफी संकरा है। यहां किसी तरह का ट्रांसपोर्टेशन भी नहीं है। बिल्डर की तरफ से केएलएम 4 आर्मोर सिक्योरिटी इंडिया प्रायवेट लिमिटेड (LM 4 Armor Security India Private Limited) की तरफ से सेवाएं ली जा रही है। यहां सुबह से लेकर शाम की शिफ्ट में तीन—तीन और रात को चार गार्ड की सेवाएं ली गई है। यह सारे सिक्योरिटी गार्ड की उम्र 50 साल से अधिक है। कॉलोनाइजर ने अभी रेरा नियमों के तहत पालन नहीं किया है। कवर्ड कैंपस बनाकर बेचने के नाम पर एक तरफ की दीवार तीन फीट की है। यह दीवार भी मल्होत्रा कॉलेज (Malhotra College) की है। यहां अभी कई मकान निर्माणाधीन चल रहे हैं। जिस कारण बिना वैरीफिकेशन मजदूरों का आना—जाना लगा रहता है। इस बात को लेकर भी रहवासियों ने जमकर नाराजगी थी। उल्लेखनीय है कि 24—25 मई की दरमियानी रात में सौम्या ग्रीन विले कॉलोनी में एक साथ पांच मकानों में चोरों की वारदातें हुई। यह मकान अंकुर बबेले(Ankur Babele) , राघवेंद्र सिंह चौहान (Raghvendra Singh Chauhan) , दिनेश गौतम (Dinesh Gautam) , दिवेश (Divesh) के अलावा एक अन्य मकान में चोरी हुई। पुलिस ने दो एफआईआर में दो—दो वारदातों को समाहित करते हुए अब तक तीन प्रकरण दर्ज किए हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।