Bhopal News: दो लाख रुपए का माल समेटकर भागे चोर

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात के अलावा बाइक भी ले भागे, सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदिग्धों का पता लगा रही पुलिस

Bhopal News
ईटखेड़ी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। चोर दो मकानों से करीब दो लाख रुपए का माल समेटकर फरार हो गए है। भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी में स्थित एक मकान से सोने—चांदी के जेवरात चोरी गए हैं। जबकि दूसरे मकान से चोर बाइक उठाकर ले गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में एक ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को वारदात करने वाले संदेहियों का सुराग नहीं मिला है।

बाइक का लॉक तोड़कर ले गए

ईटखेड़ी (Ithkhedi) में थाना पुलिस के अनुसार सत्यनारायण शर्मा (Satya Narayan Sharma) पिता देवी प्रसाद शर्मा उम्र 45 साल हर्ष ट्रांसपोर्ट के पास बालाजी लेक सिटी (Balaji Lake City) में रहते हैं। वे 14 मई को मकान में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ सीहोर (Sehore) जिले में स्थित पुश्तैनी गांव चले गए थे। सत्यनारायण शर्मा के पास 20 मई की सुबह पड़ोसी मोहन विश्वकर्मा (Mohan Vishwakarma) ने कॉल किया। उन्होंने बताया कि मकान का ताला टूटा है। सत्यनारायण शर्मा खेती—किसानी का काम करते हैं। वे जब घर पहुंचे तो उन्हें सोनी कंपनी की एलईडी टीवी, दो—दो झुमकी और कान के टॉप्स के अलावा सोने की चार चूड़ियां नहीं मिली। यह सारे जेवरात अलमारी में रखे थे जिसका लॉकर चोरों ने तोड़ा था। इसके अलावा शातिर बदमाश नरेंद्र शर्मा (Narendra Sharma) के घर के बाहर खड़ी बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूबी—3692 का भी लॉक तोड़कर उसे ले गए। ईटखेड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 168/25 दर्ज कर लिया है। लेकिन, उसे अभी तक चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में सुर​क्षा के लिए कैमरा तो लगा है लेकिन उसमें कोई संदेही दिखाई नहीं दिया है। उनका कुछ सामान चोर फेंककर भी गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: हाथ देकर ​रोका फिर चाकू अड़ाकर लूटा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!