MP Congress News : निकाय चुनाव विधानसभा का सेमीफाइनल, रिपोर्ट कार्ड तय करेगा विधायक: कमलनाथ

Share

MP Congress News : प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं को चेताया, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर रखे बारीकी से निगरानी

MP Congress News
अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ। चित्र कांग्रेस मुख्यालय से जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीवित करने का प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (EX CM Kamalnath) कर रहे हैं। इसी क्रम में (MP Congress News) उन्होंने रविवार को एक बैठक को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें एक-एक नेता और कार्यकर्ता को अपनी पूरी ताकत झोंक दे; चुनाव ना सिर्फ शहर की सरकार का फैसला करेंगे बल्कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी हैं। सभी विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदार यह बात अच्छी तरह से याद रखें कि निकाय चुनाव का प्रदर्शन उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा।

जिन्हें टिकट नहीं मिला उन्हें दूसरी जिम्मेदारी मिलेगी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने आवास पर आयोजित निकाय चुनाव के जिला और संभाग प्रभारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने का काम पूरा हो चुका है। ज्यादातर प्रत्याशियों को बी फार्म दिए जा चुके हैं और कुछ प्रत्याशियों को दिए जाने बाकी हैं। सभी प्रभारी प्रत्याशियों को चुनाव की तकनीकी बारीकियों से अवगत करा दें। इस बात का पूरा इंतजाम करें कि किसी भी तरह की तकनीकी त्रुटि के कारण किसी प्रत्याशी का फार्म गलत तरीके से ना भरा जाए।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इसलिए नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना होने तक सभी प्रत्याशी पूरी तरह से सजग रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हर वार्ड से 10-10 लोग टिकट मांगते हैं। जो क्षेत्र में काम करता है, टिकट मांगना उसका अधिकार है, लेकिन टिकट सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिल सकता है। ऐसे में टिकट ना मिलने से जो लोग कुछ लोग निराश होते हैं, उन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना और उन्हें पूरे उत्साह के साथ कांग्रेस के समर्थन में चुनाव में लगाना सभी नेताओं की जिम्मेदारी है। जिन्हें आज टिकट नहीं मिला है, उन्हें कल दूसरी जिम्मेदारियां मिलेंगी। चुनाव जीतने में संगठन की भूमिका सबसे प्रमुख होती है। कांग्रेस संगठन चुनाव मजबूती से लड़ेगा और सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में शानदार प्रदर्शन करेगा।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर बैंककर्मी समेत दो वृद्धों ने फांसी लगाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!