Bhopal Cop News: रेप पीड़िता की मौत मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर

Share

Bhopal Cop News: तीन महीने पहले टॉयलेट क्लीनर पी लिया था, पिता की आपत्ति केे बाद एसडीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव, पुलिस अफसरों ने सुध ही नहीं ली

Bhopal Cop News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सब इंस्पेक्टर जर्नादन मिश्रा समेत कई अन्य पुलिस कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। यहां एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। उसके मामले में पुलिस ने रेप पीड़िता होने की बात को छुपा लिया था। इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी खुलेआम उसका घटनाक्रम भी मीडिया को बता रहे थे। अभी तक पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल सकी है।

पुलिस कार्रवाई के बाद पीड़िता ने​ पिया था टॉयलेट क्लीनर

सूत्रों के अनुसार 07 जून को 18 वर्षीय युवती की लाश कब्र से निकालकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाई गई थी। इसी दिन उसका पीएम हुआ था। मामले की जांच करने एसआई जर्नादन मिश्रा (SI Janardan Mishra) पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से एसडीएम  के आदेश पर कब्र से निकाले गए शव की बात छुपाई। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह बात मीडियाा को क्यों बताई जाए। जबकि जिस युवती की लाश निकाली गई वह रेप पीड़िता थी। उसने टॉयलेट क्लीनर पीने के पूर्व ही मौहल्ले में रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। उससे शादी करने का झांसा देकर ज्यादती की थी। आरोपी का कहना था कि वह नाबालिग है वह बालिग होगी तो शादी करेगा। लेकिन, उसके बालिग होते ही उसने इंकार कर दिया था। एफआईआर के बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस कार्रवाई के बाद पीड़िता ने टॉयलेट क्लीनर पिया था। यह जानने के बावजूद पुलिस ने इस घटनाक्रम को रिकॉर्ड पर ही नहीं लिया। ट्रीटमेंट के बाद युवती एक महीने बाद डिस्चार्ज होकर घर आ गई थी। लेकिन, कुछ दिन बाद उसकी घर पर ही मौत हो गई थी। यह खबर उसके पिता ने पुलिस को भी दी थी। हालांकि कोई संज्ञान मामले में नहीं लिया गया। पिता ने आरोप लगाते हुए एसडीएम कोर्ट (SDM Court)  में आवेदन लगाकर मामले में शिकायत की थी। जिसके बाद शव निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर (TI Vijay Bahadur Singh Sengar) का कहना है कि हमें मौत होने की जानकारी परिजनों ने भूल से नहीं दी थी। अभी तक पीएम रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कक्षा नौंवी के छात्र को पीटा 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!