Bhopal News: दीपावली रात हुड़दंगियों ने मचाया जगह—जगह उत्पात

Share

Bhopal News: चलती फॉरच्यून कार से वाहनों के नीचे बम फेंककर पहुंचाया नुकसान, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Bhopal News
तलैया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। दीपावली रात भोपाल शहर के तलैया इलाके में जमकर हुड़दंग मचाया गया। ऐसा करने वाले असामाजिक तत्व फॉरच्यून कार में सवार थे। यह मामला पुलिस थाने नहीं पहुंचा है। लेकिन, सोशल मीडिया में घटना (Bhopal News) की वीडियो फुटेज जमकर वायरल हुई है। इसमें से एक वीडियो बम के धमाके से कार में हुए नुकसान झेलने वाले पीड़ित का भी है।

दो वाहनों के मालिकों का पता चला, बाकी अन्य लोगों का सामने आना बाकी

सूत्रों के अनुसार तलैया (Tallaiya) थाना इलाके में शरारती तत्वों ने 31 अक्टूबर को दीपावली की रात इस वारदात को अंजाम दिया है। चलती फॉर्च्यूनर कार (Car) से रोड किनारे खड़ी गाड़ियों पर सुतली बम जलाकर फेंके गए। कई घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कार कैद भी हुई है। जिसमें फॉर्च्यूनर कार में सवार युवकों ने सुतली बम को आग लगाकर एक एक्सेंट कार के नीचे फेंका। इससे उसके निचले हिस्से में नुकसान हुआ। इसके बाद उन्होंने एक थार जीप पर भी सुतली बम फेंका। जिस कारण उसकी डीजल लाइन डैमेज हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार ने कमला पार्क (Kamla Park) तक लगभग 2 किलोमीटर में 6 से ज्यादा गाड़ियों को निशाना बनाया। वाहन मालिक मोहम्मद अय्यूब (Mohammed Ayub) जो कि हाथीखाना इलाके में रहते हैं उन्होंने बताया इस हरकत की वजह से उनके थार की डीजल लाइन फट गई। उन्होंने ऐसा करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग भी की है। हालांकि थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल ऐसी किसी घटना की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: आभूषण कारोबारी ब्लैकमेल की धमकी सुनकर थाने पहुंचा
Don`t copy text!