Bhopal News: दहेज में मांगे पांच लाख रुपए और बाइक

Share

Bhopal News: रकम नहीं देने पर छिंदवाड़ा में रहने वाले परिवार ने तोड़ दी सगाई

Bhopal News
महिला पर घरेलू हिंसा और यौनात्याचार— साभार चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) महिला हिंसा से संबंधित है। यह प्रकरण महिला थाने में दर्ज हुआ है। आरोपी मंगेतर और उसकी मां है। दोनों पक्षों कें परिवारों ने सगाई के बाद शादी की तारीख तय कर ली थी। लेकिन, शादी से पहले दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक मांगी जाने लगी। ऐसा नहीं करने पर आरोपी परिवार ने सगाई तोड़ दी थी।

दो साल पहले हुई सगाई

मंगेतर और होने वाली सास को बनाया आरोपी महिला थाना पुलिस के अनुसार 29 जून की शाम 7 बजे 3/4 (दहेज अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत 35 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि वह कमला नगर स्थित शबरी नगर में रहती है। उसका अगस्त, 2019 में फलदान हुआ था। ससुराल छिंदवाड़ा (Chhindwara) में है। फलदान के वक्त शादी की तारीख तय हुई थी। शादी अप्रैल, 2020 में पवन कुमार सूर्यवंशी (Pavan Kumar Suryawanshi) के साथ होना थी। शादी से पहले आरोपी ससुराल वालों का परिवार दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक मांगने लगे। यह नहीं देने पर शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मंगेतर पवन कुमार सूर्यवंशी और होने वाली सास ज्ञानवती देवी (Gyanwati Devi) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: देशभर के बलराम पर कोहराम मचाने वाली पार्टियां इन किसानों की समस्याओं पर खामोश आखिर क्यों खामोश है

नाबालिग से छेड़छाड़

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 29 जून की रात लगभग साढ़े नौ बजे धारा 354/323/7/8 (छेड़छाड़, मारपीट और पाक्सो अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 12 साल है जिसने शादीशुदा आरोपी सूरज रावत (Suraj Ravat) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का परिवार किराना दुकान चलाता है। उसी दुकान में पीड़िता बैठी थी। मां भीतर काम कर रही थी। आरोपी ने बातचीत करते हुए पीड़िता का बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाई 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!