‘कमलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं के फोन टैप करा रही शिवराज सरकार’

Share

PCC Press Conference : ‘छटाक भर मंत्रियों के साथ सरकार चला रहे शिवराज’

PCC Press Conference
पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व मंत्री

भोपाल। कमलनाथ (Kamalnath) सरकार गिरने के बाद बनी शिवराज (Shivraj) सरकार ने मंगलवार को 100 दिन पूरे कर लिए। कांग्रेस ने इस दिन को काला दिवस (Black Day) के रूप में मनाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनादेश और लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा ने सरकार बनाई है। रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता पीसीसी पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) , पीसी शर्मा (PC Sharma), जीतू पटवारी (Jitu Patwari), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति (NP Prajapati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार का घेराव किया।

जीतू पटवारी का बयान

कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मीडिया सेल के चेयरमैन जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। ‘जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के फोन टैप करा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं के फोन टैप किए जा रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर कुछ अधिकारी ये घिनौना काम कर रहे है।’

जीतू पटवारी कहा कि शिवराज सरकार कांग्रेस नेताओं की जासूसी कर रही है। ‘पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी लोगों की निगरानी की जा रही है। उनके भी फोन टेप किए जा रहे है। कॉल रिकॉर्ड्स निकाले जा रहे है। वहीं पूर्व मंत्रियों के फोन कॉल्स की भी जासूसी कराई जा रही है। पटवारी ने अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि वे नहीं भूले कि आज के बाद कल भी आता है और कल के बाद परसो भी आता है।’

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: पेट्रोल भराने पर मालूम हुई सवा दो लाख रुपए की धोखाधड़ी

‘छटाक भर मंत्रियों के साथ चला रहे सरकार’

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान छटाक भर मंत्रियों के साथ सरकार चला रहे है। जोड़-तोड़ की सरकार तो बना ली, लेकिन मंत्रिमंडल नहीं बना पा रहे। वर्मा ने कहा कि भाजपा 8 गुटों में बंट चुकी है।

यह भी पढ़ेंः बंदर के साथ हैवानियत, फांसी पर लटकाया, मरने के बाद कुत्तों के सामने फेंका, देखें वीडियो

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!