Bhopal News: सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार की मौत

Share

Bhopal News: हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में आई थी गंभीर चोट, दो दिन पहले जिस वाहन ने टक्कर मारी उसका नहीं लग सका सुराग

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। चूना भट्टी चौराहे पर दो दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जख्मी के बड़े भाई की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया था। उसका तभी से बंसल अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब मौत के बाद पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं मिला सुराग

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार अजय कुमार दास (Ajay Kumar Das) पिता संजय कुमार दास उम्र 34 साल यहां अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित सौम्या पार्कलैंड कॉलोनी (Saumya Park Land Colony) में किराए से रहता है। वह मूलत: नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सिवनी मालवा (Sivni Malwa) का रहने वाला है। अजय कुमार दास के पास 23 अप्रैल की सुबह लगभग 10 बजे मां पुष्पा दास(Pushpa das)  का कॉल आया था। उसे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) से किसी व्यक्ति ने फोन लगाकर बताया था कि उनके छोटे बेटे आशीष दास (Ashish Das) को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। घटना के वक्त वह बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूडी—5457 पर सवार था। दुर्घटना 23 अप्रैल की सुबह लगभग नौ बजे हुई थी। चूना भट्टी पुलिस ने इस मामले में सड़क दुर्घटना का प्रकरण 90/25 दर्ज कर लिया था। जिसकी जांच एएसआई विश्वनाथ सिंह (ASI Vishwanath Singh) कर रहे थे। उन्हें अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता नहीं चल सका है। आशीष दास भाई के पास रहकर प्रायवेट जॉब करता था। उसको सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिस कारण इलाज के दौरान उसकी 24 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे मौत हो गई। चूना भट्टी थाना पुलिस ने मर्ग 05/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital)  भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने फांसी लगाई

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!