Bhopal News: जेल भेजने की धमकी देकर ऐंठ लिए थे पांच लाख रुपए, एक साल बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा जालसाज

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने धार जिले से शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस अफसर बनकर Digital Arrest करने की धमकी देकर भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड में रहने वाले एक परिवार से पांच लाख रुपए ऐंठ चुका था। आरोपी केवल दसवीं पास है।
पुलिस अफसर बनकर डिजीटल अरेस्ट करने की दी धमकी
क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) पुलिस के अनुसार इस संबंध में अनु वर्मा (Anu Verma) पिता स्वर्गीय कमलेश कुमार वर्मा ने सायबर क्राइम में शिकायत की थी। वे कोलार रोड़ (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित बीमा कुंज परिसर (Beema Kunj Parisar) में स्थित सत्यम शिवम परिसर (Satyam Shivam Parisar) में रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास उनके नंबर को अवैध बताकर सभी नंबरों का सीज करने की धमकी दी गई थी। क्राइम ब्रांच प्रकरण 65/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। आरोपीने अनु वर्मा से कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर यह गोपनीय प्रकरण है। इसलिए वह किसी को बताएंगी तो लोकल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। यह सारा संवाद व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए किया गया। जालसाज के कहने पर वे बैंक पहुंची और उन्होंने आरोपी के बताए खाते पर रकम आरटीजीएस कराई थी। बैंक की डिटेल निकालने पर वह मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले में स्थित पीथमपुर का निकला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रविन्द्र सिंह (Ravindra Singh) पिता जयसिंह उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलत: राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) जिले का रहने वाला है। रविन्द्र सिंह ने कक्षा दसवीं तक पढ़ाई की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।