Bhopal Murder News: काम करते वक्त वैटर ने दे दी थी गाली, करछी का वार सिर पर लगने से हुई थी मौत

भोपाल। वन बाईट रेस्टोरेंट के किचन में कुक की हत्या हो गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। वन बाईट रेस्टोरेंट के किचन में हुई हत्या के मामले में फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। उसे अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इधर, हमले में मृत वैटर का हमीदिया अस्पताल में पीएम कराया जा रहा है।
किचन में दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार बायपास पर वन बाईट रेस्टोरेंट (One Bite Restaurant) हैं। यहां शब्बीर खान (Shabbir Khan) पिता नसरुद्दीन खान उम्र 35 साल वैटर का काम करता था। वह कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र में रहता था। इसी रेस्टोरेंट में आरोपी राजाबाबू नागर (Rajababu Nagar) कुक का काम करता है। दोनों 09 मई की दोपहर होटल में काम कर रहे थे। किचन में राजाबाबू नागर भोजन बना रहा था। उसी दौरान हुई कहासुनी के बाद राजाबाबू नागर को शब्बीर खान ने गाली दे दी। इस बात से नाराज राजाबाबू नागर ने अपने हाथ में मौजूद करछी उठाकर मार दिया। यह वार उसके सीधे सिर पर जाकर लगा और वह वहीं पर ढ़ेर हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी खजूरी सड़क में स्थित बकानिया गांव का रहने वाला था। उसे 11 मई की सुबह हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले खजूरी सड़क पुलिस ने मर्ग 18/25 कायम किया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 09 मई की रात ही हत्या का प्रकरण 137/25 दर्ज कर लिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल करछी को जब्त कर लिया है। आरोपी को घटनास्थल पर भी ले जाया जा रहा है। मामले की जांच एसआई संजय मिश्रा (SI sanjay Mishra) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।