मध्यप्रदेश में नक्सलियों ने दी दस्तक, पुलिस-नक्सली मुठभेड़

Share

Naxal in MP : दोनों तरफ से हुई फायरिंग, राशन छोड़ भागे नक्सली

Naxal in MP
सांकेतिक फोटो

मंडला। मध्यप्रदेश में एक बार फिर नक्सलियों (Naxal in MP) ने दस्तक दी है। मंडला (Mandla) जिले में नक्सलियों (Naxalite) के सक्रीय (Active) होने की सूचना मिली है। रविवार को जिले के जंगल इलाके में सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम का नक्सलियों ने आमना-सामना हो गया। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग निकले।

एंटी नक्सल ऑपरेशन पर थी हॉक फोर्स

मंडला एसपी दीपक शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मवई के जंगलों में रविवार शाम नक्सलियों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ तब हुई जब मध्य प्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स (Hawk Force MP Police) नक्सल विरोधी तलाशी अभियान (Anti Naxal Operation) चला रहा था। अधिकारी ने कहा कि झड़प के तुरंत बाद नक्सली घने जंगल में भाग निकले।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के हॉक फोर्स ने 6 जून से तलाशी अभियान शुरु किया है। उन्होंने कहा, “सुरक्षाकर्मी जंगल के रास्ते आगे बढ़ रहे थे। मवई के जंगल में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे ततमा गांव में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में नक्सली भाग निकले। पुलिस ने नक्सलियों का सामान बरामद किया है। एसपी ने कहा कि हॉक फोर्स की टीम नक्सलियों की तलाश जारी रखे हुए है।

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ पत्नी का किया सामूहिक बलात्कार, बच्चे के सामने की हैवानियत

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार में गिरफ्तार आरोपी ने जेल से छूटने के बाद किया वीडियो कॉल

अपील

खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whats App Group से जुड़े। 9425005378 पर मैसेज करें। फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें। यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें। आपका ये सहयोग हमें विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त पत्रकारिता करने में मदद करेगा।

Don`t copy text!