Bhopal News: पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने नाबालिग के साथ हुई वारदात, निगरानी के लिए लगे हैं वहां कई कैमरे

भोपाल। नाबालिग से बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपट ले गए। वह हॉकी की कोचिंग लेने घर से निकला था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई है। घटना के वक्त वह अपने कोच को फोन लगा रहा था। पुलिस ने इस मामले में सामान्य चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
हॉकी की कोचिंग जाते समय हुई वारदात
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार झपटमारी की घटना 15 वर्षीय नाबालिग के साथ हुई। वह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित मुर्गी बाजार में रहता है। पुलिस ने उसके पिता अब्दुल अतीक (Abdul Atteq) पिता अब्दुल अजीज उम्र 41 साल की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। अब्दुल अतीक एयर कंडीशनर रिपेयरिंग का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा 01 जून की सुबह लगभग छह बजे एमव्हीएम कॉलेज (MVM College) मैदान गया था। यहां पर वह प्रतिदिन हॉकी की कोचिंग लेता है। मैदान में पहुंचकर कॉलेज के गेट के सामने खड़े होकर बेटा कोच को फोन लगा रहा था। तभी बाइक (Bike) पर सवार दो लड़के आए और उससे मोबाइल (Mobile) छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला चोरी का मानते हुए मोबाइल की कीमत छह हजार रुपए बताई है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने प्रकरण 181/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।