Bhopal News: दस दिन बाद कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Share

Bhopal News: टहलते वक्त वयोवृद्ध को मार दी थी टक्कर, जेके अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत

Bhopal News
जेके अस्पताल कोलार रोड— फाइल फोटो

भोपाल। सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने दस दिन बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal nNews) शहर के कोलार रोड इलाके की है। दुर्घटना कार चालक की लापरवाही से हुई थी। जिसके बाद गंभीर हालत में जेके अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने अभी वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया है।

डी मार्ट के पास हुई थी दुर्घटना

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 24 मई को हुई थी। जिसमें उदय बसंत पुरानिक (Uday Basant Puranik) पिता बसंत विनायक उम्र 73 साल बुरी तरह से जख्मी हुए थे। वे कोलार रोड स्थित आलिशा विहार कॉलोनी (Alisha Vihar Colony) में रहते थे। वह पैदल जब जा रहे थे उन्हें डी मार्ट (D Mart) के पास कार (Car) ने टक्कर मारी थी। उन्हें जेके अस्पताल (JK Hospital) में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना उसी दिन अस्पताल से पुलिस को मिल गई थी। उदय बसंत पुरानिक केंद्रीय विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी बेटी स्वीटजरलैंड में जॉब करती है। इसलिए उनकी देखरेख के लिए केयरटेकर घर में रखा था। वे आर्य समाज के लिए भी सामाजिक कार्य करते थे। उनकी इलाज के दौरान दो दिन बाद जेके अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में मर्ग 48/25 कायम कर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही थी। इस जांच के दौरान पुलिस को एमपी—04—वायएच—1966 नंबर की जानकारी मिल गई थी। मामले की जांच एएसआई सुनील त्रिपाठी (ASI Sunil Tripathi) कर रहे थे। अब इस मामले में 03 जून को प्रकरण 323/25 दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मां और बेटे पर बरसाए लाठी—डंडे

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!