Bhopal News: हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर बुरी तरह से जख्मी

भोपाल। दो ट्रकों के बीच आमने—सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना राजस्थान आरटीओ रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक चालक की लापरवाही से हुई थी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें हरियाणा आरटीओ पासिंग ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
किराने का माल लेकर जा रहा था ट्रक
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार घायलों को लांबाखेड़ा स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) में भर्ती कराया गया था। सड़क दुर्घटना 02 जून की दोपहर लगभग बारह बजे हुई थी। हरियाणा के ट्रक ड्रायवर और क्लीनर बेसुध थे। इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं हो सके थे। घायलों में महेंद्र सिंह गूर्जर (Mahendra Singh Gurjar) पिता चंदर सिंह गूर्जर उम्र 24 साल के बयान दर्ज किए गए। वह भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिधोड़ा का रहने वाला है। महेंद्र सिंह गूर्जर ने बताया कि उसे आरजे—01—जीबी—8709 के चालक ने टक्कर मारी थी। वह क्षतिग्रस्त ट्रक (Truck) एचआर—38—एबी—7941 में क्लीनरी का काम करता है। ट्रक ड्रायवर भी नजीराबाद थाना क्षेत्र निवासी हरिनारायण गुर्जर (Harinarayan Gurjar) पिता फतेह सिंह गुर्जर उम्र 23 साल है। ट्रक में किराने का माल लोड था। वह माल दिल्ली (Delhi) से महाराष्ट्र के अकोला (Akola) ले जाया जा रहा था। तभी झागरिया पहाड़ी के नीचे अमझरा जोड़ कट पाइंट पर मंडीदीप (Mandideep) की तरफ से रांग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। मामले की जांच एएसआई सीताराम (ASI Seetaram) कर रहे हैं। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। बिलखिरिया थाना पुलिस ने प्रकरण 177/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।