Bhopal News: डेढ़ साल पहले जिस युवक को चाकू मारा था उसको समझौता करने के लिए अपने पांच साथियों के साथ दबाव बनाने पहुंचा था

भोपाल। राजधानी में निगरानी गुंडे ने हवाई फायर कर दिया। इससे पहले उसने जिस युवक पर हमला किया था उसको घर से बाहर बुलाया। वह अपने पांच साथियों के साथ डेढ़ साल पूर्व हुए चाकूबाजी के मामले में सुलह करने के लिए दबाव बना रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले के सारे आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
पुराने प्रकरण में समझौते का बना रहा था दबाव
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 03 जाून की रात लगभग पौने बारह बजे हुई थी। घटना तुलसी नगर स्थित नर्मदा भवन (Narmada Bhawan) के पीछे प्रियदर्शिनी नगर (Priyadarshni Nagar) में हुई। यहां लोकेश अहिरवार (Lokesh Ahirwar) पिता पप्पू अहिरवार उम्र 21 साल रहता है। वह ड्रायवरी का काम करता है। लोकेश अहिरवार को डेढ़ साल पहले तिलक कामले (Tilak Kamle) ने चाकू मारकर हमला कर दिया था। इसी मामले को लेकर वह धमकाने के लिए उसके पास आया था। तिलक कामले टीटी नगर थाने का निगरानी गुंडा है। उसके खिलाफ दस प्रकरण थाने में दर्ज है। वह लोकेश अहिरवार से बोलने लगा कि चाकू मारने की घटना में समझौता कर ले। जब उसने इंकार किया तो गाली—गलौज करते हुए उसने अपने पास रखी पिस्टल (Pistol) से हवाई फायर किया। उस वक्त उसके साथ प्रिंस बावस्कर (Prince Bawaskar) , स्माइली उर्फ तनिष्क (Smiley@Tanishq) , निहाल, प्रियांश और पूरब विश्वास भी थे। टीटी नगर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, प्रकरण में समझौता करने, गाली—गलौज और मारपीट का प्रकरण 412/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल पूरब विश्वास (Purab Vishwas) और निहाल (Nihal) के खिलाफ पांच—पांच प्रकरण दर्ज है। वहीं प्रिंस बावस्कर के खिलाफ एक और प्रियांश के खिलाफ तीन प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।