Bhopal Crime: लिफ्ट देने वाले पति का खुला राज तो वह बन गया गुनाहगार

Share

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी पत्नी भी शामिल

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बेहद रोमांचित कर देने वाली इस कहानी में एक महत्वपूर्ण किरदार पुलिस का भी है। उसके सामने चुनौती है सच्चाई मालूम (Bhopal Crime) करने की। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके का है। मामला (Bhopal Beaten Case) बाइक में एक महिला को लिफ्ट (Bhopal News) देने से शुरू हुआ था। जिस व्यक्ति ने महिला को लिफ्ट दी थी उसकी पत्नी ने उसको देख लिया था। फिर क्या था महिला उसके घर पहुंच गई और उसके पति की बाइक पर बैठने पर उलझ (Madhya Pradesh News) गई। इसके बाद तो महिला एक—दूसरे की चोटियां पकड़ाने और लात—जूते बरसाने लगी। मामला (MP Crime) थाने पहुंचा और पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक घटना शाहजहांनाबाद इलाके के संजय नगर झुग्गी बस्ती की हैं। शिकायत करने वाली महिला का नाम 28 वर्षीय राधा मालवीय है। बेहद सामान्य परिवार की राधा बंगलों में काम करती है। वह मंगलवार को थाने में देवर दुर्गेश के साथ पहुंची थी। उसके सिर में चोट थी और खून बह रहा था। उसके कपड़े अस्त—व्यस्त थे और लग रहा था कि उसके साथ जरुर कुछ बुरा सलूक हुआ है। यह देखकर पुलिस भी परेशान हो गई। उसके बाद सच्चाई का पता लगा तो पुलिसकर्मी हंसी नहीं रोक सके और मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में आरोपी हल्कीबाई और उसका पति नन्हे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
राधा ने पुलिस को बताया कि वह 13 जनवरी को होशंगाबाद में स्थित कांकरखेड़ा गांव जा रही थी। वहां उसका पुश्तैनी मकान है। इसी दौरान उसका पड़ोसी नन्हे उसे मिला जिसके साथ वह रेलवे स्टेशन चली गई। गांव से वह 19 जनवरी को वापस लौटी। एक दिन बाद 21 जनवरी की सुबह 9 बजे हल्की बाई उसके घर के सामने आ गई। वह यह कहते हुए गालियां देने लगी कि राधा उसके पति के साथ बाइक पर बैठकर क्यों गई। दोनों महिलाओं के बीच गंदी—गंदी गालियों की बरसात हो गई। इस दौरान हल्की का पति नन्हें भी आ गया। उसने गालियां देने से रोकते हुए राधा पर लात—जूते बरसा दिए। उसने जमीन पर पटककर उसका सिर भी फोड़ दिया। पुलिस ने कहानी सुनने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ तथ्यों का पता लगाया जाना शेष है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: सायबर क्राइम के आंकड़ों को कम दिखाने का जानदार फॉर्मूला

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!