Bhopal News: हरीराम का बाग में चोरी

Share

Bhopal News: संपत्ति को लेकर चल रहे तनाव के बीच हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस मौके पर पहुंची देखने के बाद बोली मामले की जांच करेंगें

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। हरीराम का बाग में चोरी की वारदात हो गई। यहां भूमि में मालिकाना हक को लेकर पिछले तीन महीनों से विवाद की स्थिति बनी हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। जिस कारण यहां रहने वाले आधा दर्जन से अधिक परिवार भय में पहले से ही रहते हैं। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने थाने में भी की। लेकिन, पुलिस ने आकर निरीक्षण करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की।

कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध

घटना को लेकर रुचि शाक्य (Ruchi Shakya) ने बताया कि उसके पिता का मैसर्स भवानी स्टील्स (M/s Bhavani Steels) नाम से कारोबार हैं। वे कबाड़े का सामान खरीदते और बेचते हैं। उसके ही नजदीक परिवार भी रहता है। रुचि शाक्य के पिता और चाचा राजेश शाक्य (Rajesh Shakya) समेत अन्य परिवार उसी हरीराम का बाग (Hariram Ka Bag) में रहता है। यहां स्थित जमीन को लेकर राजेश जुनेजा (Rajesh Juneja) के साथ तीन महीने से विवाद चल रहा है। जुनेजा की तरफ से जमीन को सीएसवी बिल्डकॉन (CSV Buildcon) की बताकर वहां पेड़ काटने, फेंसिंग करने से लेकर तमाम हरकतें की जा रही है। जबकि रुचि शाक्य का परिवार भोपाल कोर्ट, हाईकोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं। रुचि शाक्य ने बताया कि एक नकाबपोश लड़का दुकान में घुसता हुआ दिख रहा है। वह 20 किलो से लेकर तमाम अन्य भारी वजन तौलने वाले बाट को उठाकर ले गया है। पीड़ित परिवार ने राजेश जुनेजा की अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होने के चलते कई जगहों पर निगरानी के लिए कैमरे लगा रखे हैं। उन्हीं कैमरों में वह संदिग्ध भी कैद हुआ।रुचि शाक्य ने बताया कि पूर्व की तरह इस बार भी पुलिस ने उनके आवेदन पर कोई पावती नहीं दी। पुलिस और प्रशासन शुरुआत से ही जुनेजा की मदद करता आ रहा है। इधर, हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना क्षेत्र स्थित घोड़ा नक्कास (Ghoda Nakkas) में जायसवाल धर्मशाला के पास अग्रवाल इंटरप्राइजेस (Agrawal Enterprises) से तौला कांटा मशीन और गल्ले से नकदी चोरी चली गई। थाने में रिपोर्ट हितेश अग्रवाल (Hitesh Agrawal) पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 36 साल ने दर्ज कराई। वे दुकान में कबाड़े का सामान खरीदने और बेचने का काम करते हैं। हनुमानगंज थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण 254/25  दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जंगल में मिली वृद्ध की लाश

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!