Bhopal News : फिल्म देखकर परिवार घर पहुंचा, पिता को चाय देकर बेटी ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News : सुसाइड नोट नहीं मिला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग किशोरी ने घर में फांसी लगा ली है। ऐसा करने से पहले वह ​परिवार के साथ फिल्म देखकर घर लौटी थी। उसने घर पर चाय बनाकर भी दी थी। फिर पहली मंजिल में जाकर वह फांसी के फंदे पर झूल गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन शोकाकुल है और यह कदम उठाने को लेकर हैरान भी है।

सेना में पिता करते थे नौकरी

पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर (TI Ajay nair) के मुताबिक घटना 20 जून की शाम लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। यहां खजूरी कला स्थित पूर्वांचल फेज—2 में अवधेश प्रजापति (Awadhesh Prajapati) का परिवार रहता है। परिवार फांसी के फंदे से उतारकर 15 वर्षीय अंजु प्रजापति (Anju Prajapati) को एम्स अस्पताल ले गया था। जिसकी सूचना एम्स अस्पताल से डॉक्टर नंदनी चौबे (Dr Nandani Chaubey) ने दी थी। पिपलानी पुलिस मर्ग 34/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अंजु प्रजापति कक्षा आठवीं की छात्रा थी। पिता सेना में नौकरी करते थे। पुलिस को अभी आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना या आवेश आना मानसिक रोग की निशानी है। ऐसा अहसास हो रहा है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श डॉक्टर चौबीस घंटे देते हैं।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal Coronavirus News : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि में पहुंचा कोरोना

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!