Bhopal News: कंपनी की फायनेंस कार दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal News: सायबर क्राइम की टीम ने कार डीलर को गिरफ्तार किया, फाईनेंस कम्पनी में बिडिंग लगाकर इन तरीकों से ऐंठ लेता था रकम

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। कार कंपनियों के ऐसे वाहन जो सीज हुए है उन्हें नीलामी में दिलाने का झांसा देकर जालसाजी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कार डीलिंग का काम करता है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने की है। कम्पनी के अकाउंट में पीड़ित की तरफ से राशि जमा होने के बाद आरोपी आवेदक के फर्जी दस्तावेज लगाकर फाईनेंस कम्पनी के यार्ड से कार रिसीव करके भाग जाता था।

सवा नौ लाख रूपए का किया था फर्जीवाड़ा

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी ने श्रीराम फाईनेंस कम्पनी (Shriram Finance Company) से सीज कार को खरीदने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया था। उसने ऑनलाईन बिडिंग लगाकर पीड़ित से पैसा जमा कराया था। फिर यार्ड से आवेदक के फर्जी दस्तावेज लगाकर कार रिसीव कर ली थी। आरोपी को पूछताछ के लिए फिलहाल रिमांड पर लिया गया है। पीड़ित ने उसके दोस्त के लिए इनोवा क्रिस्टा कार खरीदने का करार किया था। श्रीराम फाईनेंस कम्पनी ने 20 हजार से अधिक रकम जमा कराने के बाद कार एप्रूवल कर दी थी। इसके बाद कम्पनी के बैंक अकाउंट में आवेदक से नौ लाख रूपए जमा कराये गये। रकम जमा करने के बाद आरोपी कार डीलर चैन्नई स्थित यार्ड से इनोवा क्रिस्टा कार लेकर भाग गया था। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित यार्ड में कार लेने पहुंचा। तब बताया गया कि उसके हस्ताक्षर करके कार दी जा चुकी है।

ऐसे पकड़ में आया शातिर जालसाज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इसके बाद कार डीलर ने पीड़ित से एजेंसी चार्ज के नाम पर 55 हजार रूपए जमा कराए। यह रकम फोन—पे पर जमा कराई गई थी। चैन्नई स्थित श्रीराम फाईनेंस कम्पनी में पीड़ित ने संपर्क किया तो बताया गया कि कार डीलर ने इनोवा क्रिस्टा की जगह महिन्द्रा की XUV500 कार खरीदी है। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाईल नम्बर भी बंद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 106/2023 धारा 419/420 जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में अब आरोपी कार डीलर शुभम राव पाटिल (Shubham Rao Patil) को हिरासत में ले लिया है। उसके कब्जे से महिन्द्रा XUV 500 कार जब्त की गई है। इसके अलावा एम मोबाईल फोन और कार की आरसी कार्ड बरामद हुई। आरोपी शुभम राव पाटिल पिता श्याम राव पाटिल उम्र 26 साल से पूछताछ की जा रही है। वह रतलाम जिले केउकाला रोड स्थित सुदामा परिसर (Sudama Parisar) में रहता है। गिरफ्तारी और जांच में एसआई शिवराज सिंह, हवलदार 3418 आदित्य साहू, सिपाही 3521 अजीत राव लहरी, सिपाही 3572 जितेन्द्र मेहरा, सिपाही 919 सुमित समद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इलेक्ट्रॉनिक ट्रैडर्स संचालक ने पत्नी को पीटा 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!