Bhopal News: संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट 

Share

Bhopal News: भतीजे और चाची ने एक—दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज कराया काउंटर केस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। संपत्ति विवाद को लेकर एक ही कुटुंब के दो पक्ष आमने—सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

वीडियो बनाने को लेकर शुरु हुआ था विवाद

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से अभिषेक साहू (Abhishek Sahu) पिता अनिल कुमार साहू उम्र 40 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह अग्रवाल पुडी भंडार (Agrawal Puri Bhandar) के पास रहता है। अभिषेक साहू गल्ला कारोबारी हैं। घटना 5 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। उसने बताया कि पिता अनिल कुमार साहू (Anil Kumar Sahu) के भाईयों के बीच पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर हो रही चर्चा के दौरान उसकी चाची ज्योति साहू (Jyoti sahu) मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगी। इस बात पर विरोध किया तो वह गाली—गलौज करने लगी। जिसके बाद नौबत मारपीट पर जा पहुंची। इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से रिपोर्ट ज्योति साहू ​पति पवन कुमार साहू उम्र 52 साल ने दर्ज कराई है। वह भी हनुमानगंज थाना क्षेत्र में रहती है। उसने बताया कि मेरे पति पवन कुमार साहू (Pawan Kumar Sahu) , अनिल कुमार साहू और सुनील कुमार साहू के बीच कहासुनी चल रही थी। जिसको वह रिकॉर्ड करने लगी तो उसके भतीजे अभिषेक साहू ने गाली—गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ईओडब्ल्यू सिपाही की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज
Don`t copy text!