Bhopal News: करंट से झुलसकर हुई मौत 

Share

Bhopal News: गांव की बिजली हो गई थी गुल, इलेक्ट्रिशियन का करता था काम, इसलिए डीपी पर चढ़ा तो जोरदार झटके के साथ नीचे आकर गिरा

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। करंट से झुलसकर एक व्यक्ति के प्राणपखेरु उड़ गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह डीपी पर चढ़ा था। ऐसा उसने किसके कहने पर किया यह अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस गांव में गुल हो गई थी बिजली

बैरसिया (Berasia) थाना क्षेत्र स्थित ल​लरिया चौकी प्रभारी शंभू सिंह सेंगर (Shambhu Singh Sengar) ने बताया कि यह घटना लंगरपुर (Lungerpur) गांव की है। घटना 6 अगस्त की शाम लगभग सात बजे हुई थी। यहां गांव में गब्बर सिंह राजपूत (Gabbar Singh Rajput) पिता कमल सिंह राजपूत उम्र 32 साल रहता है। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। गांव में बिजली गुल हो गई थी। जिसके बाद कुछ लोग उसके पास पहुंचे थे। वह डीपी पर चढ़कर बिजली बना रहा था। तभी उसे करंट लगा और वह नीचे आकर गिरा। उसे गंभीर हालत में बैरसिया स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक डॉक्टर मीना वर्मा (Dr Meena Verma) ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना अस्पताल ने पुलिस थाने को भी दी। जिस पर बैरसिया पुलिस मर्ग 62/24 दर्ज किया गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। इसलिए अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसे घर से बुलाकर कौन डीपी तक ले गया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: सड़ी हालत में कुएं के भीतर मिली महिला की लाश
Don`t copy text!