Bhopal News: रेलवे अस्पताल में दो अधिकारियों के बीच हाथापाई

Share

Bhopal News: मुख्य कार्यालय अधीक्षक ने रेलवे कर्मचारी के बालक को तत्काल दूसरे अस्पताल रैफर करने के लिए बोला तो अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से हुई थी नोकझोक, पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रेलवे अस्पताल में दो अधिकारियों के बीच जमकर घमासान हो गया। गाली—गलौज के साथ मारपीट की नौबत बन आई। यह सबकुछ वहां मौजूद अधीक्षक के सामने हुआ। इसके बाद प्रकरण भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया पुलिस थाने में पहुंचा। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

चैंबर में घुसकर बचाई अपनी जान

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से डॉक्टर मृणाल जोशी (Mrinal Joshi) पिता डॉक्टर सुरेंद्र कुमार जोशी उम्र 50 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वे रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हैं। डॉक्टर मृणाल जोशी कोच फैक्ट्री के नजदीक रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में रहते है। हाथापाई की वारदात 30 मई की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। उन्होंने रेलवे अस्पताल में तैनात अमर सिंह कुशवाहा (Amar Singh Kushwah) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। वह चीफ आफ सुपरिडेंट के पद पर तैनात हैं। जोशी का आरोप है कि वे नियम विरूद्ध एक बालक को रैफर कराना चाह रहे थे। उन्होंने आन लाइन यह सुविधा होने की बात बोली तो गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिस कारण डॉक्टर मृणाल जोशी के कपड़े भी फट गए। वे जान बचाने के लिए चीफ मेडिकल सुपरिडेंट के कैबिन की तरफ भागे। उन्होंने मामले को समझा और उन्हें कैबिन में जाने के लिए बोला। हाथापाई के दौरान वहां डॉक्टर भविष्य राठौर, डॉक्टर पंकज माहेश्वरी, डॉक्टर दिलीप सिसोदिया समेत अन्य लोग भी वहां आ गए थे। इस दौरान अस्पताल में चारों तरफ हंगामा मचता रहा। जिस कारण दूसरे मरीजों के इलाज का भी काम प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गीतांजली कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई

बच्चे की हालत नाजुक थी

इधर चीफ आफिस सुपरिडेंट अमर सिंह कुशवाहा पिता स्वर्गीय बैजनाथ कुशवाह उम्र 59 साल ने बताया कि रेलवे कर्मचारी के बेटे विकास कुमार जैन (Vikas Kumar Jain) के बेटे की हालत नाजुक थी। उसको तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाना जरुरी था। अमर सिंह कुशवाहा अयोध्या बायपास पर स्थित सागर स्टेट कॉलोनी (Sagar State Colony) में रहते हैं। उन्होंने दो बार डॉक्टर मृणाल जोशी के पास पीड़ित बच्चे के पिता को भेजा था। वह उसे रेफरल नहीं दे रहे थे। उस परिवार के साथ जितेंद्र कुरील (Jitendra Kuril)  भी आया था। उसने यह बात बताई तो वह डॉक्टर के कैबिन में गया था। इस दौरान उन्होंने तैश में आकर उनके साथ गाली—गलौज कर दी। वे मारपीट पर उतर आए। यह घटना उन्होंने अपने परिवार को बताई। जिसके बाद वे थाने में बेटे के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने इस मामले में काउंटर प्रकरण 114—115/25 दर्ज कर लिया है। वहीं रेलवे अस्पताल अधीक्षक ने इस संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर दोनों ही पक्षों से लिखित में कार्रवाई क्यों न करे बोलते हुए नोटिस देने की तैयारी कर ली है। यह सारा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर पहुंचे पिता—पुत्र गिरफ्तार
Don`t copy text!