Bhopal Cyber Crime: बैंक में लोन अकाउंट खुलवाने के नाम पर जालसाजी

Share

Bhopal Cyber Crime: फोन करके लोन दिलाने का दिया था झांसा

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cyber Crime) जहांगीराबाद इलाके से मिल रही है। यहां एक जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। यह केस भी पूर्व की तरह सायबर क्राइम से थाने भेजा गया है। आरोपियों ने अकाउंट खोलकर लोन दिलाने का झांसा दिया था। इसके बदले में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसा जमा कराया गया था।

कई बार चक्कर काटे

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 29 मई की रात लगभग दस बजे दर्ज की गई है। पीड़ित गल्ला बाजार निवासी बसंत कुमार दुबे उम्र 55 साल ने दर्ज कराई है। उससे 11 हजार रुपए की ठगी हुई है। बसंत कुमार दुबे (Basant Kumar Dubey) को मोबाइल पर फोन आया था। वह उसको अकाउंट खुलवाने पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। आरोपी व्हाट्स एप पर फोटो, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बुलाते थे। आरोपियों ने लोन का बीमा जमा कराने और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसा ले लिया था। बातचीत करने वाले आरोपी अपना नाम राकेश कुमार बताता था। मामले की जांच एसआई ओपी रघुवंशी (SI OP Raghuvanshi) कर रहे हैं। इस संबंध में शिकायत उन्होंने सायबर क्राइम में की थी। जहां से केस डायरी थाने को भेजी गई है।

यह भी पढ़िए: कोरोना महामारी में सरकार जनता को जवाबदार बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है, जानिए कैसे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Don`t copy text!