Bhopal News: जूनियर इंजीनियर को मां—बेटी ने थाने तक लगवाई दौड़

Share

Bhopal News: बिजली के बिल विवाद को लेकर अफसर की कुर्सी पर बैठी, युवती ने धमकाया वीडियो वायरल करके वह बदनाम करेगी

Bhopal News
ईटखेड़ी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर ने पुलिस से मदद मांगी है। दरअसल, उनके दफ्तर की कुर्सी में एकयुवती और उसकी मां बैठी हुई थी। जब वे दफ्तर पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में मां—बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जूनियर इंजीनियर का आरोप है कि युवती उसको वीडियो वायरल करके बदनाम करने की भी धमकी दे रही थी।

यह बोलकर हाथ पकड़ लिया

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 22 मार्च की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई थी। विवाद लांबाखेड़ा स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में हुआ था। थाने में शिकायत शिशिर शर्मा (Shishir Sharma) पिता डीपी शर्मा उम्र 32 साल ने दर्ज कराया। वे मिसरोद स्थित निरूपम रॉयल पॉम (Nirupam Royal Palm) में रहते हैं। वे बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर है। शिशिर शर्मा ने बताया कि वे जब दफ्तर में पहुंचे तो उनके ​कैबिन में पहले से रवीना मीणा (Raveena Meena) और उसकी मां कुर्सी में बैठी हुई थी। उन्होंने पंखा चालू करने के लिए बटन दबाना चाहा तो रवीना मीणा ने हाथ पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रवीना मीणा का बिजली बिल को लेकर विवाद था। इसके बाद रवीना मीणा ने धमकाया कि वह उनका वीडियो वायरल करके बदनाम कर देगी। बयानों के आधार पर पुलिस ने 109/23 धारा 353/186/294/506/34 (सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, काम से रोकने, गाली—गलौज, धमकाने और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: लॉक डाउन में तीन दुकानों के चोरों ने चटकाए ताले
Don`t copy text!