Bhopal Gun Shot: पुलिस रिकॉर्ड में फरार युवक को पैरों में दो गोलियां मारी

Share

Bhopal Gun Shot: बाणगंगा के बेरोजगार चौराहा पर बदमाश ने गोली मारकर किया जख्मी, हमलावर कुछ महीने पहले ही ग्वालियर से आया है भोपाल

Bhopal Gun Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शहर में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घटना सोची समझी रणनीति के तहत अंजाम दी गई है। इसलिए सवाल खड़े होते हैं कि आखिरकार पुलिस का सूचना तंत्र आखिर कहां बिखर गया। वह भी तब जिस दिन शहर में नए पुलिस कमिश्नर कुर्सी संभाल रहे हैं। उनके कारण अधिकांश थानों में टीआई अपने काम की समीक्षा में जुट गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal Gun Shot) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। दूसरा सवाल यह भी खड़ा होता है कि जहां वारदात हुई वहां से लगभग आधा किलोमीटर के फासले यानि पैतालीस बंगला पर कई ब्यूरोक्रेट, सांसद और मंत्रियों के सरकारी निवास है। हैरान करने वाला दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिस पुरानी रंजिश की बात बोलकर इस घटना को बेहद हल्का करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस का सरकारी रिकॉर्ड जो बता रहा है वह यह है

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 22—23 मार्च की दरमियानी रात साढ़े बारह बजे हुई थी। यहां बाणगंगा में इलाही मस्जिद के पास बेरोजगार चौराहा है। जख्मी मोहम्मद फैजल (Mohammed Faizal) पिता इश्तयाक उम्र 24 साल है। वह श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के हसनात नगर में रहता है। उसको जेपी अस्पताल (JP Hospital) में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच एसआई पंकज कुशवाह (SI Pankaj Kushwah) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त संदीप तोमर (Sandeep Tomar) की दुकान में जख्मी उससे मिलने गया था। यहां पर उसने इरफान को बुलाया। तीनों चौराहे पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी आरोपी दाऊ उर्फ सिराज आया। वह मूलत: ग्वालियर जिले के थाना केंट स्थित माधव गंज का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि दाऊ उर्फ सिराज (Dau@Siraz) के खिलाफ एक प्रकरण पहले से दर्ज है। पुलिस पुरानी रंजिश बोलकर कहानी को हल्का कर रही है। जबकि वास्तविकता सामने आए तो टीटी नगर थाने की पोल खुल रही है। जिसकी दबी जुबान में टीआई भी स्वीकार रहे हैं।

यह है वास्तविक कारण जिस वजह से थाने में पसरा है सन्नाटा

टीटी नगर पुलिस ने 23 मार्च की सुबह लगभग सवा छह बजे 160/23 धारा 294/307 गाली—गलौज और कट्टे से फायर करके जानलेवा हमले का मुकदमा (Bhopal Gun Shot) दर्ज किया है। मोहम्मद फैसल को दो गोली पैरों में मारी गई है। वह गोली है या नहीं इसमें भी संशय की स्थिति है। इस कारण कहानी में कई तरह के तकनीकी पेंच सामने आए हैं। खबर है कि दाऊ उर्फ सिराज का भाई है शादाब, जिसको गोली लगने से जख्मी मोहम्मद फैजल ने पीट दिया था। इस संबंध में अलग—अलग दो एफआईआर टीटी नगर थाने में ही दर्ज है। इन्हीं मामलों में मोहम्म्द फैजल फरार भी बताया जा रहा है। खबर है कि मोहम्मद फैजल पुराने दो प्रकरणों को लेकर शादाब (Shadab) को धमकाने पहुंचा था। यहां विवाद होने पर दाऊ उर्फ सिराज ने गोली चलाई। टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी (TI Chain Singh Raghuvanshi) दबी जुबान में यह जरूर कबूल रहे हैं कि दोनों के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज है। लेकिन, हमले की वजह पूछने पर वह केवल पुरानी रंजिश बताकर मामले को हल्का करने का प्रयास कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Shot Gun
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दुकान लगाने को लेकर विवाद
Don`t copy text!