Bhopal News: पत्नी ने पुलिस जांच से बनाई दूरी, बेटी ने किया अंतिम संस्कार

भोपाल। कमरे के भीतर एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी मौत को लेकर अभी वजह साफ नहीं हो सकी है। वह ड्रायवरी का काम करता है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। उसकी पत्नी से लगभग 12 साल पहले तलाक भी हो गया था। पुलिस ने सबसे पहले उसे ही कॉल किया था। लेकिन, पुलिस जांच में शामिल होने से उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद शव बेटी को सौंपा गया।
बेटी धार्मिक यात्रा पर गई हुई थी
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार बाजपेयी नगर(Bajpai Nagar) मल्टी में रामकुमार तिवारी (Ramkumar Tiwari) पिता केशव लाल तिवारी उम्र 50 साल रहता था। वह मूलत: ग्वालियर (Gwalior) जिले का रहने वाला था। उसको अत्याधिक शराब पीने की बुरी लत थी। जिस कारण पत्नी किरण तिवारी से 12 साल पहले उसका तलाक हो गया था। तलाक के वक्त वह मासूम बेटे को अपने साथ ले गई। पत्नी ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) में रहती है। जबकि बड़ी बेटी ऐशवर्या है जिसने टीला जमालपुरा में रहने वाले एक युवक से कुछ महीनों पहले ही प्रेम विवाह किया है। उसे पुलिस ने फोन लगाया तो वह वृंदावन गई हुई थी। उसके आने के बाद पुलिस ने पीएम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग 20/25 कायम कर शव मॉर्चुरी रुम में रखा था। मामले की जांच एसआई सर्वेश सिंह (SI Sarvesh Singh) कर रहे हैं। जांच में पता चला कि वह 08 जून को बेटी के पास मिलने गया था। इसके बाद वह दोबारा नहीं उठा तो जहां वाहन चलाता था उन्होंने अपने कर्मचारी को उसके घर भेजा। शंका होने पर पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस कमरे के भीतर पहुंची तो वह उल्टी करने के बाद एक तरफ पड़ा हुआ था। उसके ही नजदीक शराब की बोतले भी थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।