Bhopal News: डाक विभाग के अफसर के बंगले का ताला चोरों ने चटकाया

Share

Bhopal News: सेज ग्रीन सिटी कॉलोनी के बंगले के भीतर रखा कैश चोर उठा ले गए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सेज ग्रीन सिटी कॉलोनी के एक बंगले का ताला चोरों ने चटका दिया। यहां से चोर 66 हजार रुपए केश ले गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। यहां डाक विभाग में तैनात एक अधिकारी का आवास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम शुरु कर दिया है।

ताला लगाकर आफिस जाने के बाद वारदात

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार शिवम खरे (Shivam Khare) पिता हरिशंकर खरे उम्र 32 साल ने इस संबंध में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह कोलार रोड स्थित सेज ग्रीन सिटी कॉलोनी (Sage Green City Colony) में रहते हैं। वे डाक विभाग (Postal Department) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि शिवम खरे 10 जून की सुबह घर में ताला लगाकर आफिस चले गए थे। दफ्तर से शाम को बंगले पर पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा मिला। उनके घर में 66 हजार रूपए रखे थे वह चोरी चले गए। चोरी गई रकम किस काम से रखी थी यह पुलिस नहीं बता सकी है। मामले की जांच करने एएसआई मनोज शर्मा (ASI Manoj Sharma) कर रहे है। कोलार रोड थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 345/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: साढ़े चौदह साल की बच्ची लापता 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!