Bhopal News: कबाड़ा कारोबारी की मौत

Share

Bhopal News: आठ दिन पहले माल लोड करते वक्त लोडिंग वाहन ने मार दी थी टक्कर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) सड़क दुर्घटना में हुई मौत से जुड़ी है। यह दुर्घटना नौ दिन पहले हुण्डई शोरुम के सामने हुई थी। जिसको पहले नोबल फिर वहां से परिजन ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) ले गए थे। आठ दिन चले इलाज के दौरान कबाड़ा कारोबारी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। इससे पहले वह सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर चुकी थी। जिसमें अब धारा बढ़ाने की तैयारी पुलिस कर रही है।

नोबल अस्पताल से डिस्चार्ज कराया

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार ग्रीन सिटी अस्पताल से डॉक्टर स्वप्निल पालीवाल (Doctor Swapnil Paliwal) ने एक व्यक्ति की मौत की सूचना दी थी। यह सूचना 23 जून की दोपहर लगभग दो बजे दी गई थी। मौत शोयब खान पिता रियाजउद्दीन उम्र 25 साल की हुई थी। वह करोद स्थित नवाब कॉलोनी में रहता था। उसको 14 जून को सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि शोयब खान (Shoeb Khan) हुंडई शोरुम के सामने आटो एमपी—04—एलडी—4695 के चालक ने टक्कर मार दी थी। शोयब कबाड़ कारोबारी था। वह सामान लोड कर रहा था। इस मामले में 15 मई को पुलिस ने सगीर खान की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जख्मी शोयब खान को पहले नोबल अस्पताल (Nobal Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां से परिजन उसको डिस्चार्ज कराकर ले गए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में मोपेड से गिरकर वयोवृद्ध की मौत 

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!