Bhopal News: मां को चोट लगी तो विरोध करने पहुंचे बेटे को मारी तलवार

Share

Bhopal News: बोरिंग की खुदाई से निकले मलबे में फंसकर गिर गई थी वृद्धा

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) रिश्तों से जुड़ी है। एक घटना में बहू ने अपनी सास के साथ मारपीट कर उसको लहुलूहान कर दिया। जबकि दूसरी घटना में मां के गिरने से जख्मी बेटा विरोध करने पहुंचा तो उसको तलवार मारकर लहुलूहान कर दिया गया। यह घटनाएं कोहेफिजा और निशातपुरा इलाके की है।

मां गिरने से हो गई थी जख्मी

कोहेफिजा थाना पुलिस ने धारा 294/324/506 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला और धमकाने) का केस दर्ज किया है। पीड़िता लीला बाई पति रामप्रकाश उम्र 60 साल है। आरोपी बहू कृष्णा बाई है। पीड़िता का कहना है कि परिवार रैन बसेरा में रहकर गुजारा करता है। बहू कुत्तों को भोजन करा रही थी। उसी वक्त सास भी खाना खा रही थी। बहू से पीड़िता ने बोला कि अभी वह कुत्तों को भोजन न दे। कुत्ते उसके पास भी आ रहे हैं। बहू ने इंकार किया और फिर खाना देने लगी। इस कारण दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई। इसी तरह निशातपुरा थाना पुलिस ने भी मारपीट का केस दर्ज किया है। यह घटना 22 जून की रात लगभग 8 बजे मुरली नगर में हुई थी। शिकायत अमान अली पिता हैदर अली जख्मी है। इस मामले में आरोपी इस्लाम, नसीम और अन्य है।

तलवार लगने से हुआ जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

अमान अली ने पुलिस को बताया कि उसकी मां दो दिन पहले आरोपी इस्लाम और नसीम के घर की तरफ से आ रही थी। आरोपियों ने अपने घर के सामने बोरिंग करा रखी है। जिसके मलबे में आकर उसकी मां गिर गई थी। इसमें उसको चोट भी आई थी। बेटा भोपाल मेमोरियल अस्पताल चैकअप कराने ले गया। वहां से लौटकर वह आरोपियों के घर मलबे को हटाने का बोलने पहुंचा। इसके बाद वह घर पर आ गया। उसी शाम आरोपी तलवार और चाकू लेकर फरियादी के घर घुस गए। हमले में हाथ के पंजे, पीठ और कंधे पर तलवार के वार लगे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: 113 करोड़ रुपए के ठेका पाने बैंक को दी 10 करोड़ की फर्जी गारंटी

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

जमीन को लेकर है विवाद

Bhopal News
Courtesy

नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार ग्राम परसोरा में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें धारा 324/294/506/34 (धारदार हथियार से हमला, गाली—गलौज, धमकी और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया गया है। हमले में हाकिम सिंह गूर्जर जख्मी है। आरोपी चचेरे भाई मांगीलाल गूर्जर, जगदीश गूर्जर है। परिवार के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा है। आरोपी मांगीलाल ने उसी विवाद पर हुई कहासुनी के दौरान दाहिने गाल पर काटकर उसको लहुलूहान कर दिया।

Don`t copy text!