Bhopal Cyber Fraud: नगर निगम कर्मचारी के साथ जालसाजी

Share

Bhopal Cyber Fraud: आरबीएल कंपनी का क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर फर्जीवाड़ा, थाने—थाने भटकती रही केस डायरी

Bhopal Cyber Fraud
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज अवधपुरी थाने से मिल रही हैं। यहां सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित भोपाल नगर निगम कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। बदमाशों ने उसके खाते से करीब 37 हजार रुपए निकाले हैं। इस मामले में अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

कंपनी ने कर दिया था इंकार

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे 368/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत जयगोपाल वर्मा पिता मुन्नालाल वर्मा उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह अमरावद खुर्द स्थित भोपाल विभाग प्राधिकरण के सेक्टर—2 में रहते हैं। जयगोपाल वर्मा (Jaigopal Verma) भोपाल नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। उन्होंने आरबीएल कंपनी का क्रेडिट कार्ड लिया था। जिसको बंद कराने के लिए उन्होंने अगस्त, 2021 में कस्टमर केयर का नंबर तलाश करके कॉल किया था। उस वक्त कंपनी ने कार्ड ब्लॉक करने से इंकार कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद उसको फिर कॉल आया। उससे कार्ड की जानकारी ली फिर कहा गया कि उसका कार्ड ब्लॉक हो गया है। लेकिन, उसके खाते से रकम निकल गई। इस मामले की शिकायत पहले सायबर क्राइम में हुई थी। जहां से केस डायरी एफआईआर के लिए हबीबगंज थाने भेज दी गई थी।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Employee Selection Board News: पटवारी मैरिट सूची पर मलय श्रीवास्तव बयान देकर बुरे फंसे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!