Bhopal Loot News: एक्टिवा और उसकी डिग्गी में रखे 24 लाख रुपए लेकर फरार हुए थे, गुजरात की कोरियर सर्विस कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हुई थी वारदात, पांच दिन बाद थाने पहुंचा था मामला

भोपाल। गुजरात की कोरियर कंपनी के दो कर्मचारियों को मारपीट करके उनसे एक्टिवा छीन ले गए। उसकी डिग्गी में 24 लाख रुपए की रकम भी थी। यह रकम राजधानी के व्यापारियों से जमा की गई थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज लूट के मामले में गुपचुप तरीके से प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद ही चार संदेहियों को भी हिरासत में ले लिया है।
तीन अन्य संदेहियों को तलाश रही पुलिस
सूत्रों के अनुसार वारदात 06 जून को पत्रकार कॉलोनी (Patrakar Colony) कोलार रोड पर हुई थी। एक्टिवा में विजय ठाकुर और यश पटेल सवार थे। यह दोनों के.पटेल कोरियर सर्विस (K. Patel Courier Service) में काम करते हैं। कंपनी का दफ्तर चूना भट्टी (Chunabhatti) थाना क्षेत्र में हैं। यह कंपनी व्यापारियों से कैश कलेक्शन करके उनके बताए ठिकानों पर भेजने का काम करती है। लूटी गई रकम हवाला की बताई जा रही है। जिसको लेकर पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है। विजय ठाकुर (Vijay Thakur) और यश पटेल (Yash Patel) का बकायदा पीछा किया जा रहा था। आरोपी एक बाइक (Bike) और एक्टिवा (Activa) में सवार चार लोग थे। वारदात होने के पांच दिन बाद यानि 11 जून को पीड़ित कर्मचारियों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। ऐसा टीटी नगर थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी (TI Man Singh Chaudhry) का कहना है। उन्होंने चार संदेहियों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया इस मामले में तीन अन्य संदेहियों की तलाश की जा रही है।
झगड़ा करके वारदात को विवाद का रूप देने का प्रयास किया
इस तरह से हुई लूट की यह पहली वारदात नहीं हैं। इससे पहले श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना क्षेत्र में भी कलेक्शन एजेंटों को सड़क दुर्घटना करके लूटा गया था। जिसमें भारी भरकम लूट हुई थी। आरोपियों ने छोला मंदिर (Chhola Mandir) इलाके में इसी तरह से वारदात करना कबूला था। गिरोह ने खुलासा किया था कि कलेक्शन का काम करने वाले लोगों को टारगेट करके वारदात वे करते आ रहे थे। यह बात भी जांच के बाद पुलिस ने बाद में खुलासा किया था। इसी पैटर्न में चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना क्षेत्र में भी कलेक्शन एजेंट के साथ वारदात की थी। टीटी नगर में दर्ज यह तीसरा मामला है जिसमें कलेक्शन करने वाले एजेंटों के साथ लूट की वारदात हुई है। इस मामले में भी श्यामला हिल्स थाने में दर्ज प्रकरण की तरह ही ट्रीटमेंट दिया गया। वहीं गांधी नगर (Gandhi Nagar) इलाके में आटो कंपनी के मैनेजर के साथ हुई लूट की वारदात पर अभी तक कोई खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।