Madhya Pradesh Crime: बापू के पोस्टर पर लिख गया राष्ट्रद्रोही

Share

भारत में मनाया जा रहा महात्मा गांधी का 150 वां जन्मशती समारोह, अस्थि कलश भी गायब, कांग्रेस नेताओं ने दर्ज कराया मामला

Madhya Pradesh Crime
राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद गांधी जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से संबोधित किया है, उनकी फाइल तस्वीर

रीवा। पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मशती महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए मंगलवार रात से तैयारियां चल रही थी। इन्हीं तैयारियों के बीच एक व्यक्ति ने राष्ट्रपिता के पोस्टर के नीचे राष्ट्रद्रोही लिखकर भाग गया। इतना ही नहीं उनके अस्थि कलश को भी बदमाश ले गया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। पार्टी बापू को आदर्श मानती है। लेकिन, उसकी ही पार्टी की सरकार में राष्ट्रपिता बापू के अपमान का समाचार आना उसको कठघरे में खड़ा करता है। पुलिस के अफसरों ने चुप्पी साध ली है। ऐसा क्यों किया गया यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। लेकिन, इस घटना से रीवा समेत पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। पूरा मामला रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेसी नेता गुरमीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन निवासी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुरूमीत​ ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने कांग्रेसी नेताओं के साथ लक्ष्मणबाग संस्थान पहुंचे थे। यहां पर बापू की प्रतिमा के अलावा उनका अस्थि कलश सुरक्षित रखा गया था। किसी व्यक्ति ने पोस्टर के नीचे राष्ट्रदोही शब्द लिखा है। इधर, मध्यप्रदेश में राष्ट्रपिता की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी के बीच आई इस खबर से सोशल मीडिया में इस घटना की जमकर आलोचना की गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पतारसी की जा रही है। जल्द उसको बेनकाब किया जाएगा। इसके लिए लक्ष्मण बाग की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Covid Effect: सुबह सीएम के तो शाम को एसपी के नाम पर फैलाई अफवाह
Don`t copy text!