Coronavirus Effect News : किराएदारों के मेहमानों से मकान मालिक को समझाईश देना पड़ा महंगा

Share

Coronavirus Effect News: पति—पत्नी ने मिलकर मकान मालिक की लगा दी पिटाई

Coronavirus Effect News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। विश्व के लिए चिंता का विषय बनी महामारी कोरोना वायरस का असर (Coronavirus Effect News) समाज में दिखाई देने लगा है। कई देशों ने लॉक डाउन के बाद अनलॉक किया है। लेकिन, समझाईश भी दी गई है कि सावधानी जरुरी है। यही सलाह देना एक परिवार को महंगा पड़ गया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट (Bhopal Beaten Case) का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: महिला स्टेनो जिसकी अस्मत लूटने वाले पुलिस विभाग के सूबेदार के खिलाफ थाने पहुंची

पति और पत्नी को बनाया आरोपी

पिपलानी पुलिस ने बताया कि घटना 25 जून की सुबह 10 बजे की है। विवाद इतना बड़ा कि रात नौ बजे पुलिस को मारपीट (Bhopal Maarpit Ka Mamla) का मुकदमा दर्ज करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने धारा 294/323/506/34 (गाली गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी यश (Yash Subramanyam) और उसकी पत्नी जया सुब्रमण्यम हैं। दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई है और थाने से जमानत दी गई है।

यह है विवाद की वजह

मामले की शिकायत गोपाल नगर निवासी सुधा श्रीवास (Sudha Srivas) पति ईश्वर लाल उम्र 62 साल ने की थी। सुधा ने बताया कि वे मकान मालिक है। उन्होंने यश और जया सुब्रमण्यम (Jaya Subramanyam) को मकान किराए पर दिया है। किराएदार के घर पर अक्सर कोई न कोई आता—जाता था। इसलिए किराएदारों को समझाया गया था कि कोरोना के चलते हर किसी को घर पर नहीं बुलाए। यह बोलने पर पति—पत्नी भड़क गए और उसकी पिटाई (Bhopal Makan Malik Ki Pitai) लगा दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: लिव इन रिलेशन में युवती के साथ करता रहा ज्यादती

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!