Bhopal Property Fraud: आभूषण और होटल कारोबारी पर जालसाजी का आरोप

Share

Bhopal Property Fraud: सेमरी बाजफ्ता में स्थित पांच हजार स्क्वायर फीट की जमीन की रजिस्ट्री पंजीयक कार्यालय से चोरी हुई, उसी रजिस्ट्री पर दूसरे को बेची गई जमीन, जमीन के मालिक की भी भूमिका संदिग्ध

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जमीन फर्जीवाड़े के एक मामले में जालसाजी की एफआईआर हुई है। यह आरोप भोपाल शहर के होटल और आभूषण कारोबारी राहुल जौहरी पर लगा है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी को आरोपी बनाया है। जबकि इस मामले में जमीन मालिक की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। इधर, प्राथमिक जांच के दौरान जिला पंजीयक कार्यालय के कर्मचारियों की भी लापरवाही सामने आई है।

ऐसे पुलिस थाने तक पहुंचा मामला

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार कोलार रोड स्थित बंजारी (Banjari) के नजदीक हरेकृष्णा होम्स (Hare Krishna Homes) निवासी मंजु सक्सेना (Manju Saxena) पति योगेन्द्र सक्सेना उम्र 62 साल की सेमरी बाजाफ्ता में पांच हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट हैं। इसमें वह पहुंची तो वहां राहुल जौहरी (Rahul Johri) भी पहुंच गए थे। जिसके बाद दोनों पक्षों का विवाद 2023 में पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि सेमरी बाजफ्ता में एक एकड़ जमीन का मालिक अकील अहमद (Akeel Ahemad) हैं। उसने अजीत नायर (Ajeet Nair) को जमीन बेची थी। वह जमीन नायर ने बाद में मनोरमा सक्सेना (Manorma Saxena) को बेच दी। यह जमीन मंजु सक्सेना ने उससे खरीदी थी। वह उनकी रिश्तेदार भी है। जमीन 1994 से खरीदी और बेची जा रही थी। पुलिस ने पता लगाया तो पंजीयक कार्यालय के जिस ग्रंथ में उक्त रजिस्ट्री दर्ज थी उसमें ही जाली रजिस्ट्री हुई थी। यह अतुल कुमार (Atul Kumar) , फिर सुशीला रघुवंशी (Sushila Raghuvanshi) के जरिए राहुल जौहरी ने खरीदना बताया। राहुल जौहरी भोपाल शहर में होटल और आभूषण शोरुम चलाते हैं। जांच में पाया गया कि जिस ग्रंथ में रजिस्ट्री हुई थी वह पंजीयक कार्यालय से चोरी हो गई है। यह जानकारी आरटीआई (RTI) के जरिए मंजु सक्सेना को प्राप्त हुई है। पुलिस ने जांच के बाद 02 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे 278/24 धारा 420/467/468/471 (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना और कूटरचित दस्तावेजों का गलता इस्तेमाल करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी को पीटने के बाद पति ने लगाई फांसी 
Don`t copy text!