Bhopal News: वन कर्मचारियों पर कार चढ़ाई

Share

Bhopal News: चूना भट्टी के पते पर है बलेनो कार, बाघ मूवमेंट क्षेत्र में निगरानी के लिए तैनात थे कर्मचारी

Bhopal News
रातीबड़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार बलेनो कार वन विभाग के दो कर्मचारियों पर चढ़ा दी गई। इस बात की सूचना वन विभाग के अफसरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस नाम पर दर्ज है कार

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 21 फरवरी की रात साढ़े दस बजे मेंडोरा के नजदीक बुल मदर फॉरेस्ट बैरियर के पास हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 89/22 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने) का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी वाहन बलेनो कार एमपी—04—सीयू—2293 है। यह कार चूनाभट्टी स्थित श्रीकृष्णा सोसायटी के पते पर रजिस्टर्ड है। कार की टक्कर से मुख्तार अहमद और रवि मेहरा (Ravi Mehra) जख्मी है। दोनों वन विभाग के कर्मचारी है जो बाघ मूवमेंट एरिया में निगरानी के लिए रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे। मुख्तार अहमद (Mukhtar Ahmed) को जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच हवलदार 2415 राकेश गूर्जर के पास है। पुलिस ने मुख्तार अहमद पिता अली अहमद उम्र 60 साल निवासी ग्राम भदभदा बरखेड़ी खुर्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रॉड मारकर महिला का सिर फोड़ा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!