Bhopal Murder News: डंडे से पीटकर निर्मम हत्या 

Share

Bhopal Murder News: पार्टी करने के लिए खाना बनाने के लिए बोला था, विवाद होने पर ठेकेदार और उसके आधा दर्जन साथियों ने उतारा मौत के घाट

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। हमले में अभी तक आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आए हैं। विवाद की वजह पार्टी के लिए खाना बनाने को लेकर शुरु हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह है आरोपी जिन्होंने वारदात को दिया अंजाम

पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा (SP Pramod Kumar Sinha) के मुताबिक धनेश्वर यादव (Dhaneshwar Yadav) पिता लतरु यादव उम्र 48 साल मूलत: बिहार (Bihar) के खगडिया जिले के बेल्दौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बवचिया में एक वेयर हाउस (Ware House) में मजदूरी करता था। उसका रिश्तेदार रंजीत यादव (Ranjeet Yadav) है जो दूसरे गांव में स्थित वेयर हाउस में ठेकेदारी का काम करता है। रंजीत यादव ने 17 अप्रैल को पार्टी करने की बात धनेश्वर यादव से बोली थी। जिसके लिए मृतक को खाना बनाने बोला था। लेकिन, रंजीत यादव जब वहां पहुंचा तो धनेश्वर यादव ने लकड़ी नहीं होने के कारण खाना नहीं बनने की बात बोलकर इंकार कर दिया। इसी बात पर विवाद शुरु हो गया। रंजीत यादव के साथ चंद्र किशोर (Chandra Kishore) , अमित यादव (Ameet Yadav) , मंजीत यादव (Manjeet Yadav) , पप्पू और बलराम भी थे। इन सभी आरोपियों ने मिलकर धनेश्वर को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट दिया। उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यहां 18 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई। बैरसिया पुलिस मर्ग 29/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने जा रही है। मामले की जांच एसआई हेमंत सिंह (SI Hemant Singh) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो महिलाओं ने फांसी लगाई
Don`t copy text!