Bhopal News: थानों में मानवता हुई समाप्त

Share

Bhopal News: एसीपी फिर एसडीएम के फोन के बाद जागी पुलिस ने होटल के कर्मचारी पर दर्ज किया प्रकरण, भूख लगने पर विक्षिप्त महिला ने मांग लिया था आरोपी से नाश्ता, मेडिकल के लिए बारह घंटा बाद पहुंचे अधिकारी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली की शुरुआत आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शुरु की गई थी। लेकिन, राजधानी में ही काबिलियत की बजाय अधिकांश थानों में जुगाड़ के रास्ते अफसर कुर्सियों पर बैठे हुए हैं। जिस कारण कई मामलों में संवेदनाओं की तिलांजली भी दे दी जा रही है। ताजा घटनाक्रम भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां भूख लगने पर एक विक्षिप्त महिला ने होटल के कर्मचारी से नाश्ता मांग लिया था। इसके बदले में उसने फावड़े उठाकर उसके लकड़ी वाले हिस्से से वार करके उसको जख्मी कर दिया। हमले का प्रहार दाहिनी आंख के नजदीक लगा था। इसी मामले में कई अधिकारियों के फोन लगाने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

पूरा परिवार कैंसर की भेंट चढ़ गया, जिस कारण हो गई विक्षिप्त

जानकारी के अनुसार यह घटना 18 अप्रैल की दोपहर लगभग एक बजे जैन मंदिर चौराहे के नजदीक महाकाल टी स्टॉल (Mahakal Tea Stall) पर हुई थी। पीड़िता नर्मदा उर्फ चंदा मालवीय (Narmada@Chanda Malviya) है। उस पर हमला होटल के कर्मचारी अजय सेन (Ajay Sen) ने किया था। पीड़ित महिला गुर्जर भवन (Gurjar Bhawan) के नजदीक झुग्गी बनाकर रहती थी। जिसे संपदा ने दो साल पहले अतिक्रमण बताकर उसे तोड़ दिया। उसके बाद से ही चंदा मालवीय फुटपाथ पर रहते हुए गुजर—बसर कर रही है। उसके दो भाई कैंसर रोग के कारण खत्म हो चुके हैं। पीड़िता स्नातक हैं लेकिन, दुखों के पहाड़ के चलते वह विक्षिप्त हो गई। उसके दो भाई और एक बहन और है लेकिन वह कहां रहते हैं। यह जानकारी नहीं है। उसके बारे सुनहरी बाग के पास रहने वाला अशोक शर्मा (Ashok Sharma) जानकारी रखता है। उसने ही थाने में प्रकरण होटल कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराया। यह प्रकरण 18—19 अप्रैल की सुबह लगभग चार बजे दर्ज किया गया। इससे पहले पीड़ित महिला हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में पुलिस कर्मचारियों के आने की बांट जोहती रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एसीपी निधि सक्सेना (ACP Nidhi Saxena) और एसडीएम अर्चना शर्मा (SDM Archna Sharma) ने थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjariya) को कॉल किया था। इसके बाद थाना पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 319/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा के साथ ज्यादती 
Don`t copy text!