Bhopal News: परिजनों ने चार दिन पूर्व थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके से लापता एक युवक का शव रविवार शाम घोड़ा पछाड़ डैम में मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की बिलखिरिया थाना कर रही है। पुलिस को एक बाइक भी लावारिस हालत में खड़ी मिली है। मामले की जांच बिलखिरिया थाना पुलिस कर रही है।
युवक की मानसिक हालत ठीक नही थी
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरा (Govindpura) निवासी 27 वर्षीय मंजीत पाल (Manjeet Pal) पुत्र शंकरपाल 21 मई को घर से बाइक (Bike) लेकर निकला था। उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पहले अपने स्तर पर से तलाशा। इसके बाद गोविंदपुरा थाने में उसी दिन गुमशुदगी दर्ज करा दी। इधर, बिलखिरिया में 25 मई की शाम जब कुछ मछुआरे डैम में मछली पकड़ रहे तो किनारे पड़ी लाश पर गई। यह सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मौके पर मिली बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। शव की पहचान मंजीत के रुप में हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। बिलखिरिया थाना पुलिस ने मर्ग 32/25 कायम कर लिया है। वह पहले भेल में आउटसोर्स में नौकरी करता था। दो साल पहले उसकी नौकरी भी बीमारी के कारण चली गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।