Bhopal News: अमीना मेहंदी वालों की सेवादार पहुंची थाने

Share

Bhopal News: घर के बाहर खड़ी बाइक को तीन आरोपी उठाकर मैदान में ले गए, पेट्रोल डालकर राख किया फिर घर में आकर लगाई आग, हमले के पीछे वजह पर कई जगह पेंच

Bhopal News
गौतम नगर थाना फाइल फोटो

भोपाल। हाथों में लगने वाली अमीना मेहंदी के मालिक के घर काम करने वाली एक महिला ने पुलिस से मदद मांगी है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने एक महिला समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़िता के दामाद की बाइक को घर से उठाकर ले गए फिर उसमें आग लगाकर उसे राख में तब्दील कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी और हमले के पीछे अभी कोई ठोस वजह पुलिस नहीं बता सकी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताई है यह स्टोरी

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 09 अप्रैल की सुबह लगभग चार बजे हुई थी। वारदात इंद्रा सहायता नगर (Indra Sahayta Nagar) में हुई। यहां यास्मीन बी (Yasmin Bee) पति स्वर्गीय वसीम उम्र 40 साल रहती है। वह अमीना मेहंदी वालों के यहां खाना बनाने का काम करती है। यास्मीन बी ने बताया कि उसका दामाद शाहरुख खान उर्फ मुन्ना (Shahrukh Khan@Munna) का एक दिन पहले ही सलमान खान (Salman Khan) , मदिया खान (Madiya Khan) और अपसा खान (Apsa Khan) से विवाद हुआ था। हालांकि वजह पीड़िता ने पुलिस को नहीं बताई। ऐसा पुलिस ने बताया है। उसी विवाद को लेकर तीनों आरोपी घटना वाले दिन आए और दामाद की बाइक (Bike) एमपी——04—एमक्यू—5079 को उठा ले गए। ऐसा करते हुए यास्मीन बी ने देख लिया था। तीनों आरोपी बाइक को घर के पीछे खाली मैदान पर ले गए। यहां पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद तीनों आरोपी यास्मीन बी के घर में पहुंचे। तीनों आरोपियों ने गाली—गलौज करते हुए तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी। मामले की जांच करने एएसआई राजेश सिंह भदौरिया (ASI Rajesh Singh Bhadauriya) पहुंचे थे। उन्हें पीड़िता की बताई कहानी पर कई जगह पर पेंच लग रहा है। शाहरुख खान उर्फ मुन्ना के खिलाफ पूर्व में दर्ज प्रकरणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी पकड़ाया 
Don`t copy text!