Bhopal News: नगुआ, धनुआ और दीनू ने शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन में पत्थर बरसाकर मचाया कोहराम, हमले में पति—पत्नी समेत चार लोग जख्मी

भोपाल। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान जमकर उपद्रव हो गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई। हमलावरों की संख्या तीन सामने आई है। आरोपियों ने लोहे की रॉड और पत्थर से वार करके चार लोगों को जख्मी कर दिया। जिसमें पति—पत्नी की हालत काफी नाजुक हैं। उन्हें भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है।
सिर पर पत्थर लगने से गंभीर
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार वारदात लहारपुर गांव में स्थित सरकारी स्कूल के पास मैदान में हुई। यहां रामू गिरी (Ramu Giri) की शादी के बाद उसका रिसेप्शन चल रहा था। उसी दौरान लहारपुर (Laharpur) में ही रहने वाले नगुआ उर्फ नागेंद्र विश्वकर्मा, उसका रिश्तेदार धनुआ उर्फ धनराज विश्वकर्मा, दीनू और उसके अन्य साथी पहुंचे। सभी आरोपियों ने मिलकर रिसेप्शन में गाली—गलौज करते हुए पत्थर और लोहे की रॉड से वार करके हमला करने लगे। रामू गिरी के छोटे चाचा राजेंद्र गिरी (Rajendra Giri) ने रोकना चाहा तो नागेंद्र विश्वकर्मा (Nagendra Vishwakarma) और उसके साथियों ने मिलकर लोहे की रॉड से उसे पीटना शुरु कर दिया। यह देखकर आरती गिरी (Arti Giri) बचाने पहुंची। उसे पत्थर का वार लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। पुलिस ने हरिओम गिरी (Hariom Giri) पिता सीताराम गिरी उम्र 49 साल की शिकायत पर प्रकरण 101/25 दर्ज किया है। वह प्रायवेट कंपनी में जॉब करता है। हरिओम गिरी ने बताया कि आरती गिरी उसकी साली है जबकि राजेंद्र गिरी उसका छोटा भाई है। हमले में उसकी सास रजनी गोस्वामी को भी धक्कामुक्की हुई है। हमले के पीछे पुलिस को अभी ठोस वजह पता नहीं चली है। प्रारंभिक जांच में हरिओम गिरी ने पुरानी रंजिश होने की बात बोली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।