Bhopal Theft Case: जूनियर इंजीनियर के मकान में चोरों का धावा

Share

Bhopal Theft Case: तीन स्थानों से सोने—चांदी के जेवरात समेत तीन लाख रूपए का माल बटोर ले गए चोर

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर अनलॉक होने के साथ शातिर बदमाश सक्रिय हो गए। कई मकान अभी भी सूने हैं। इसकी वजह कोरोना वायरस ही है। लोग घरों में लौटे नहीं है। इसलिए सूने मकानों को चोर निशाना बना (Bhopal Theft Case) रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। यहां जूनियर इंजीनियर अनलॉक होने पर अपने पुश्तैनी घर गया था। इधर, दो अन्य चोरी की भी घटनाएं (Bhopal Stolen Case) हुई है। तीनों स्थानों से चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब तीन लाख रूपए का माल बटोर (MP Theft Case) ले गए।

यह भी पढ़ें: एक म​हीने में तीसरी बड़ी वारदात

बिजली विभाग में तैनात है जेई

मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि जगदीश चंद्र पाटीदार (Jagdish Chand Patidar) पिता प्रेमजी पाटीदार उम्र 57 साल निवासी ज्योति नगर होशंगाबाद रोड़ पर रहते है। जगदीश सुल्तानिया बड़ा बाग भारत टॉकीज स्थित एमपीईबी में जूनियर इंजीनियर के हैं। पिछले शुक्रवार घर में ताला लगाकर परिवार के साथ बड़वानी चले गए थे। बुधवार लौटने पर देखा की घर का ताला टूटा था। सभी कमरों का सामान बिखरा था। चैक करने पर पता चला चोर लैपटॉप, कैमरा, घड़ी, मोबाइल, सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत करीब 85 हजार का माल गायब मिला। पुलिस ने 12 अगस्त की शाम 6 बजे (धारा 457/380 रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुकान को बनाया निशाना

कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि देव मीना उर्फ गुड़डू (Dev Meena @ Guddu) पिता भगवान उम्र 30 साल निवासी कटारा हिल्स में रहते है। उसकी इलेक्ट्रोनिक्स आरओ वाटर फिल्टर की दुकान इंद्र बिहार में स्थित है। सोमवार रात दुकान बंद करके वह घर चले गऐ थे। बुधवार दुकान आकर देखा तो उसका ताला टूटा था। अंदर आरओ वाटर फिल्टर के आठ नग गायब मिले। जिसकी कीमत 95 हजार रूपए पुलिस ने बताई है। पुलिस ने 12 अगस्त की दोपहर तीन बजे (धारा 457/380 रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   एसटीएफ ने हथियार के बड़े सप्लायर को दबोचा

लौटे तो चोरी का चला पता

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि तिरूपति अभिनव होम्स में रहने वाले मनोज कुमार किरार पिता परसराम उम्र 34 साल ने बुधवार दोपहर 1:30 बजे चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। मनोज कुमार किरार वॉटर प्यूरी फायर का बिजनेस करते है। सोमवार घर में ताला लगाकर परिवार के साथ रायसेन गए थे। बुधवार लौटने पर देखा ताला टूटा है। कमरों का सामान और अल्मारी बिखरी है। चेक करने पर पला चला की सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत हजारों का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने (धारा 457/380 रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी गई संपत्ति की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!