Bhopal News: आई—10 कार के पिछले हिस्से को टक्कर मारी, जिस कारण पिलर खड़े करने लगाए गए भारी लोहे के शील्ड से टकराई कार

भोपाल। तेज रफ्तार क्रेन केे कारण हादसा हो गया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में आई—10 कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह है घटनाक्रम जिसमें दर्ज हुई एफआईआर
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार मोहन लाल राठौर (Mohan Lal Rathore) पिता स्वर्गीय छोटेलाल राठौर उम्र 78 साल बीएसएनएल (BSNL) से रिटायर्ड अफसर हैं। वे कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित कहकंशा अपार्टमेंट (Kahkasha Appartment) में रहते हैं। मोहन लाल राठौर ने पुलिस को बताया है कि वे सीहोर (Sehore) से भोपाल लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी रीतू राठौर (Reetu Rathore) , भतीजी दलजीत कौर (Daljeet Kaur) भी थे। जब कार (Car) एमपी—04—जेडई—8531 संत कुटिया के पास पहुंची तो आगे चल रहे क्रेन (Crane) एमएच—40—सीएक्स—7309 से साइड मांगा गया। कुछ देर बाए बाएं तरफ से कार मोहन लाल राठौर निकालने लगे। अभी कार पूरी तरह से क्रेन से पार नहीं हुई थी। तभी क्रेन का एक हिस्सा पिछले हिस्से से टकरा गया। जिस कारण कार अचानक घुमी और पिलर की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के शील्ड से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह क्रेन ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के लिए महाराष्ट्र से बुलाई गई है। बैरागढ़ थाना पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण 123/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।