Bhopal News: नदी में नहाते समय डूबने से युवक की मौत, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों और पिता के साथ नदी में नहाने गया था। यह हादसा भोपाल देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ था। उसे बचाने का काफी प्रयास भी किया गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है
नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के मुताबिक नजीराबाद निवासी 20 वर्षीय दीपक सपेरा (Deepak Sapera) 31 मई को पिता-चाचा और दोस्तों के साथ ईटखेड़ी इलाके में रिश्तेदारी में आया हुआ था। 01 जून को नहाने के लिए वह बरखेड़ी खुर्द नदी पर गया था। वहां नहाते हुए गहरे पानी में वह चला गया। वह बचाने के लिए मदद मांगने लगा। उसके पिता और चाचा ने बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन पानी की गहराई में जाने से उसकी जान चली गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। ईटखेड़ी थाना पुलिस ने मर्ग 31/25 कायम कर शव पीएम के बाद परिवार को सौंप दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।