Bhopal News: बेटे की खुदकुशी से डिप्रेशन में चल रही महिला ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: तीन महीने के भीतर परिवार पर टूटा गम का पहाड़, बाथरुम से शव निकालकर पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। बेटे की मौत से दुखी चल रही महिला ने खुदकुशी कर ली। उसका शव पुलिस को बाथरूम में मिला था। वह डिप्रेशन में थी इसलिए बेटी उसे अपने पास लेकर आई थी। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है। हलांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

बेटे की मौत से थी दुखी

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार घटना नील सागर कॉलोनी (Neel Sagar Colony) में हुई है। यहां गीता प्रजापति (Geeta Prajapati) पति गंगाराम प्रजापति उम्र 55 साल रहती थी। वह मूलत: बैतूल (Betul) जिले की रहने वाली थी। यहां वह बेटी के साथ अपने दो बेटों को लेकर कुछ महीने पहले ही आई थी। गंगाराम प्रजापति (Gangaram Prajapati) का शव बाथरुम में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटे ने तीन महीने आत्महत्या कर ली थी। जिस कारण वह काफी तनाव में रहती थी। वह बार—बार आत्महत्या करने वाले बेटे को लेकर सोचती थी। जिस कारण नील सागर कॉलोनी में रहने वाली बेटी उसे अपने साथ ले आई थी। वह प्रायवेट जॉब करती है। उसे बेटी ने आकर 06 जून की शाम फांसी के फंदे पर लटका पाया था। मामले की जांच एएसआई नंद किशोर दुबे (ASI Nand Kishore Dubey) कर रहे है। रातीबड़ थाना पुलिस ने मर्ग 23/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: कांग्रेस की इतनी बुरी किरकिरी होते नहीं देखा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!